देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वाधान में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी के द्वारा पैरा लीगल वालेंटियर्स के साथ जनपद न्यायालय के ए0डी0आर0 भवन में बैठक की गयी। सचिव द्वारा प्रत्येक पैरा लीगल वालेंटियर्स के किये गये कार्यो की समीक्षा कर उनके द्वारा किये गये कार्यो का सत्यापन किया गया, तथा उनके कार्य क्षेत्र में होने वाले समस्याओं के बारें में भी पूछा गया, पैरा लीगल वालेंटियर्स की समस्याओं के निवारण हेतु तत्काल सचिव द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा प्रत्येक पैरा लीगल वालेंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में पैरा लीगल वालेंटियर्स की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। पैरा लीगल वालेंटियर्स, प्राधिकरण एवं आम जनता के बीच सेतु का काम करता है। उन्होंने 14.09.2024 का आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु पैरा लीगल वालेंटियर्स को दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सके यह जिम्मेवारी सभी पैरा लीगल वालेंटियर्स के कंधों पर है। अपने अपने क्षेत्र में निःशुल्क विधिक सहायता चाहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों की तलाश करें तथा उसे प्राधिकरण तक पहुंचाने में अपनी अहम् भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि वैसे जरुरतमंद लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने पैरा लीगल वालेंटियर्स को उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्तमान समय में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रमों को पूरे कर्तव्य निष्ठां एवं ईमानदारी के साथ अपने अपने क्षेत्र में संचलित करें ताकि सभी को शीघ्र सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर पैरा लीगल वालेंटियर्स पूजा गोड़, विकास कुमार यादव, निधी शुक्ला, कंचन पाण्डेय राहुल मल्ल,, सूर्य प्रताप सिंह, शैलन्द्र यादव, तेज प्रताप यादव उपस्थित रहें।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l तृतीय सांसद खेल महोत्सव–2025 का भव्य आयोजन आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय पर…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उस समय सनसनी फैल गई, जब थाना परसामलिक क्षेत्र…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक कुलपति पूनम…
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के बाह तहसील स्थित बटेश्वर धाम मेला प्रांगण में दिनांक 24…