Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकबाड़ की दुकानों पर तलाशी अभियान

कबाड़ की दुकानों पर तलाशी अभियान

भागलपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत आए दिन गाड़ियों की हो रही चोरी के मद्देनजर भंगार की दुकानों पर मईल पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। यह अभियान मईल भागलपुर इत्यादि कबाड़ की दुकानों पर चलाया गया।
आपको बता दे कि कबाड़ की दुकानों पर अवैध रूप से कबाड़ खरीदना या उसका ब्यौरा न होना आदि विषयों पर तलाशी किया गया, इस तलाशी अभियान में कबाड़ की दुकानों पर अवैध रूप से कटी हुई, गाड़ियों के अवशेष पड़े हुए थे। जिसको प्रशासन द्वारा उनके कागजात मांगे गए। कबाड़ कारोबारीयो हिदायत दी गई कि बिना सूचित किये आप गाड़ियों को काट नहीं सकते हैं आपको नियमानुसार गाड़ियों को खरीदना है, काटना है। थाना अध्यक्ष अमित राय ने हिदायत देते हुए इन कबाड़ियों को कटे हुए गाड़ियों का ब्यौरा देने को कहा। मईल थाना अध्यक्ष अमित राय, के नेतृत्व में भागलपुर चौकी इंचार्ज डॉक्टर महेंद्र कुमार, मनीष चौहान, हमराही मनीष यादव विजय शंकर यादव इत्यादि सुरक्षा कर्मी कबाड़ की दुकानों का सघन निरीक्षण किये। कबाड़ियों को कटी हुई गाड़ियों के कागजात दो दिनों के अंदर दिखाने को कहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments