Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाढ़ के पानी में 24 वर्षीय युवक बहा तलाश जारी

बाढ़ के पानी में 24 वर्षीय युवक बहा तलाश जारी

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)11 अक्टूबर…

थाना गैंड़ास बुजुर्ग बौडिहार निवासी 24 वर्षीय दानिश पुत्र मुख्तार बाढ के पानी बह गया। बाढ के पानी का बहाव तेज होने से उसमें दानिश बह गया।
बचाव दल मौके पर पहुंचकर दानिश की तलाश शुरू कर चुकी हैं ।
घटना गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के बौड़िहार का है । दानिश अपने गांव से घर का जरूरी समान लेने अन्य ग्रामीणों के साथ महुआ बाजार आ रहा था। तभी पानी के तेज बहाव के चपेट में आ गया।
ग्रामवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख जददन खां व असलम खा बब्बू ने बताया कि ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव तेज होने से उसे बचा नहीं सके। दानिश अगले सप्ताह सउदी अरब से लौटा था , अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी । एसडीएम, सीओ, एसओ मौके पर मौजूद है । थानाध्यक्ष गौरव सिंह तोमर ने बताया कि युवक की तलाश जारी हैं।

संवाददाता बलरामपुर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments