Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़सरफिरे ने किशोरी को घर से बाहर बुलाकर की मार पीट

सरफिरे ने किशोरी को घर से बाहर बुलाकर की मार पीट

सूचना प्राप्त होने पर जांच मे जुटी पुलिस

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
नगर कोतवाली के सामने बंधे पर शुक्रवार की बीती रात एक मंदिर के पीछे किराये का मकान लेकर रहने वाली किशोरी को, एक सरफिरे युवक ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो गया था। पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गयी है।
बता दें कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी नगर कोतवाली क्षेत्र के मातबरगंज स्थित लालडिग्गी बंधे के पास एक मकान में किराये पर रहती है। शुक्रवार की रात 8 बजे एक युवक उसको आवाज देकर बाहर बुलाया। लड़की जैसे ही बाहर आई उक्त युवक ने उस पर हमला बोल दिया। इस दौरान स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गये तो उक्त युवक लड़की को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर एलवल पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर लड़की से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस द्वारा लड़की के परिजनों से मोबाइल से बात कर उन्हें कोतवाली बुलाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments