राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम, प्रभातफेरी से गूंजा सलेमपुर
“सरदार पटेल की विचारधारा जड़ सिद्धांत नहीं बल्कि जीवंत धारा” — मोहन द्विवेदी
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
नगर के कोतवाली परिसर में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सलेमपुर पुलिस, मिशन शक्ति टीम, जी. एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा आर. के. सेंट्रल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जो कोतवाली से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग, बापू स्कूल मार्ग होते हुए पुनः कोतवाली परिसर में समाप्त हुई। प्रभातफेरी के दौरान “एकता का संदेश” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
इस मौके पर सरदार पटेल के जीवन संघर्ष, राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका और देश की एकता के प्रति उनके योगदान को विस्तार से याद किया गया।
जी. एम. एकेडमी के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा कि “सरदार पटेल की विचारधारा कोई जड़ सिद्धांत नहीं बल्कि एक जीवंत धारा है, जो समय के साथ प्रासंगिक बनी रहेगी। जब तक भारत विविधताओं में बंटा रहेगा, पटेल की विचारधारा की आवश्यकता रहेगी। वे केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि भारत राष्ट्र को जोड़ने वाली विचारधारा थे।”
कार्यक्रम में सीओ मनोज कुमार, एसआई दीपक पटेल, एसआई पप्पू राय, विवेक यादव, कुमार संभव राय, हेड कांस्टेबल उपेंद्र कुमार, चंद्रकेश सरोज, बबीता पांडेय, अपाला राय सहित पुलिस कर्मी एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विद्यालयों की ओर से स्वर्णिमा, प्रतिष्ठा, क्षमता, आकृति, चांदनी, सिमरन, काव्या, जोया, साहिना, रीया, इकरा, आयुष, शौर्य, धीरु, अभिनव, अंश, विक्रम, उत्कर्ष आदि छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…
सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…