राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)22 दिसम्बर..
दुदही सीएचसी के चिकित्सकों की टीम ने दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत रकबा दुलमापट्टी के कंपोजिट स्कूल भगवानपुर में शिविर लगाकर पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के 35 छात्रों के आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना एकत्र किया व हृदय में छेद से पीड़ित छात्र को आवश्यक जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई। बुधवार को एमओ डा. सुभाष यादव के नेतृत्व में लैब टेक्निशियन राहुल सिंह, प्रशांत पांडेय व धर्मेंद्र यादव की टीम ने कक्षा 6, 7 व 8 के उपस्थित छात्रों के कोविड संक्रमण जांच के लिए आरटीपीसीआर विधि से जांच के लिए नमूना एकत्र किया। डा. यादव ने बताया कि ओमीक्रान वैरिएंट से बढते संक्रमण के मद्देनजर ऐहतियात बरतना जरुरी है।
बाहर निकलते समय अपने मुंह को मास्क, रूमाल या गमछा से ढंक लें। उन्होंने छात्रों को यह बताया कि कोरोना कैसे फैलता है, इसके क्या लक्षण हो सकते हैं, लक्षण दिखाई देने पर क्या कदम उठाना आवश्यक होगा, दूसरों को हम कैसे जागरुक कर सकते हैं आदि। उन्होंने हर हाल में मास्क लगाने, साबुन या हैंडवाश लिक्विड से हाथ धोने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने व शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसी सावधानी बरतने को कहा। हृदय में छेद से पीड़ित सातवीं कक्षा के छात्र आदित्य पांडेय को केजीएमयू में निश्शुल्क इलाज व आपरेशन कराने के उद्देश्य से चिकित्सकों की टीम उसे जिला अस्पताल ले गई। चिकित्सक ने कहा कि जिला अस्पताल में जांच के बाद सीएमओ आफिस से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान शिक्षक धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, ब्रजेश सिंह, रसोइया मीना, मंजू, किशनावती, छात्र श्रीयांश, सरिता, शबनम, जोहरा, रेहाना, श्वेता, पीयूष, राकेश, नीतेश आदि मौजूद रहे।
संवादाता कुशीनगर..
आनंद विहार–आरा ट्रेन में कथित धनउगाही का वीडियो वायरल, पुलिस व टीटी की भूमिका पर…
22 दिसंबर : इतिहास के पन्नों में दर्ज बदलाव, संघर्ष और सृजन की अमिट गाथा…
22 दिसंबर के महान जन्मे हुए सितारे इतिहास के पन्नों में कुछ तिथियाँ ऐसी होती…
22 दिसंबर : जब तीन युगपुरुषों की स्मृतियाँ इतिहास में अमर हो गईं भारत का…
पंचांग 22 दिसंबर 2025 | आज का सम्पूर्ण हिंदी पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल व यात्रा…
रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हिंदी के युग प्रवर्तक और राष्ट्रभाषा हिंदी को नई दिशा…