Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमाजवादी नेता स्व राम नगीना यादव की पुण्यतिथि का आयोजन गुरुवार को

समाजवादी नेता स्व राम नगीना यादव की पुण्यतिथि का आयोजन गुरुवार को

सोनुघाट/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) समाजवाद के जिस लौ को डॉक्टर लोहिया और नेताजी ने जलाया था, उस लौ रूपी मशाल को, लेकर गाँव -गाँव तक पहुँचाने का कार्य समाजवादी कार्यकर्ता द्वारा किया जाएगा। स्व राम नगीना यादव, देवरिया जिले में समाजवाद की नींव रखने के साथ ही, अंतिम सांस तक समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहे। और लोगो को समाजवाद के आधारभूत सिद्धांतो से परिचित कराने का कार्य किये, साथ ही लोगों के भीतर सामाजिक न्याय और क्रांति की भावना भरने तथा स्वयं दलितों ,पिछड़ों ,शोषितों ,वंचितों,उपेक्षितों , की आवाज बनकर खड़े रहने वाले समाजवादी पुरोधा थे।जिनके सिद्धान्तों को सभी समाजवादी कार्यकर्ता आत्म सात कर समाज के आमजनमानस के बीच जा कर उनके दुःख सुख में सहयोगी का कार्य करते है। गुरुवार को सोनुघाट चौराहे के पास स्थित कैम्प कार्यालय पर , स्व०रामनगीना यादव की, पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर पूर्व प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने सभी समाजवादी साथियों से अपील किया है कि 29 दिसम्बर को सोनूघाट कैंप कार्यालय पर ,उपस्थित हो कर समाजवादी आंदोलन को गति प्रदान करने मद सहयोग करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments