महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्र में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सिसवां मुंशी चौराहे पर शुक्रवार को रॉयल फिटनेस क्लब जिम का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन भाजपा नेता प्रेम शंकर उर्फ निर्भय सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता निर्भय सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा अपनी सेहत के लिए जरूर निकालें, ताकि शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक जिम सुविधा का खुलना सराहनीय पहल है, जिससे युवाओं में अनुशासन और सकारात्मक सोच का विकास होगा।
ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने कहा कि रॉयल फिटनेस क्लब जिम को अत्यंत व्यवस्थित और आधुनिक ढंग से तैयार किया गया है। यहां युवाओं के लिए अत्याधुनिक मशीनें और बेहतर फिटनेस सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका लाभ क्षेत्र के युवाओं को जरूर उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिट और स्वस्थ युवा ही समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।
ये भी पढ़ें – नदी किनारे मिट्टी निकालते समय युवक की डूबकर मौत, मिर्गी के दौरे बने हादसे की वजह; बुजुर्ग पिता का टूटा सहारा
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस के प्रोपराइटर राज नारायण ने की। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फिटनेस के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। चौराहे पर ही आधुनिक जिम सुविधा उपलब्ध होने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है।
जिम के प्रोपराइटर भृगुनाथ पटेल ने बताया कि युवाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिम में सुरक्षित और अत्याधुनिक फिटनेस मशीनें लगाई गई हैं। उनका उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को बेहतर, सुरक्षित और प्रभावी फिटनेस सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
ये भी पढ़ें – कैप्टन अमरिंदर सिंह का सियासी विस्फोट: भाजपा, कांग्रेस और ‘आप’ पर तीखे प्रहार से गरमाई पंजाब की राजनीति
उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, युवा वर्ग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला और युवाओं में जिम को लेकर खासा जोश नजर आया। रॉयल फिटनेस क्लब जिम का शुभारंभ क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
भाजपा बनी हिंदू महासभा — यह कथन केवल एक राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि आज की…
तहसील परिसर से स्टांप विक्रेता की साइकिल चोरी, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल बरहज/देवरिया (राष्ट्र…
सर्दी के कहर से बच्चों को मिली राहत, माही संस्था की मानवीय पहल से खिले…
झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर ‘रत्न श्री पुरस्कार’ समारोह का भव्य आयोजन, ऑड्रे हाउस…
सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…
विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…