रोटरी क्लब के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ, सेवा संकल्प दोहराया - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रोटरी क्लब के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ, सेवा संकल्प दोहराया

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। रोटरी क्लब के 17वें वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होटल सोनी इंटरनेशनल के सभागार में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समारोह में गोरखपुर से आए असिस्टेंट गवर्नर सहित अनेक गणमान्य रोटेरियन की उपस्थिति रही। इस अवसर पर रोटेरियन महेश रुंगटा ने अध्यक्ष और बैजनाथ गुप्ता ने सचिव पद की शपथ ग्रहण की।


समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि रोटेरियन बालकृष्ण अग्रवाल, विशेष अतिथि प्रवीण आर्य, मंकेश्वर नाथ पांडे और अन्य पदाधिकारियों ने रोटरी क्लब की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इसे सेवा और सहयोग का जीवंत उदाहरण बताया। कार्यक्रम में क्लब की जनसेवा की गतिविधियों स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा सहायता व स्वच्छता अभियान पर चर्चा की गई और उनके सामाजिक प्रभाव को रेखांकित किया गया।

पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव और सचिव सुशील छापड़िया ने एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा करते हुए नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद महेश रुंगटा ने क्लब की सेवा भावना को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक उत्थान के क्षेत्रों में नवाचार लाने की बात कही और सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा जताई।
समारोह के दौरान अतिथियों, पूर्व पदाधिकारियों, पत्रकारों और समाजसेवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रो. दिग्विजय नाथ पांडेय ने किया, जबकि समापन की घोषणा रोटेरियन उमाशंकर पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर रोटेरियन रामकुमार सिंह, डॉ. सोनी सिंह, डॉ. आलोक सिन्हा, हरप्रीत पाल सिंह, कैलाशपति रुंगटा, डॉ. अशोक चौधरी, विकास गुप्ता, वंदना गुप्ता समेत बड़ी संख्या में रोटेरियन उपस्थित रहे।