Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedरिया का नवोदय विद्यालय में चयन

रिया का नवोदय विद्यालय में चयन

तरकुलवा/ देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंजरिया बाजार के शेखपुरा में संचालित मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा ,रिया कुमारी का नवोदय विद्यालय मे कक्षा नौवीं के लिए चयन हुआ है।, विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय लोगो में खुशी इजहार किया है। वहीं विद्यालय परिवार ने सोमवार को रिया कुमारी व उनके माता-पिता को विद्यालय में बुलाकर फुल मालाओ से स्वागत कर सम्मानित किया गया ।
दौरान विद्यालय के प्रबन्धक डॉक्टर विवेक सिंह पटेल ने कहा कि,इस पिछड़े इलाके में संचालित मदर डिवाईन पब्लिक स्कूल के द्वारा छात्रों को होनहार बनाकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का कार्य किया जा रहा है। जो निश्चित रूप से विद्यालय के सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। क्षेत्र के होनहार छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर उनको सफल बनाना ही विधालय परिवार का मुल उद्देश्य है।इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन बी0 एन0 सिंह पटेल एवं ज्योत्शना देवी प्रधानाध्यापिका अर्चना मैम, चंदन गौतम, अंगद चौरसिया चौरसिया परवेज अंसारी,खुर्शीद,अनिल,चंद्रकला सिंह, तहजेबा नाजनीन, साहीमा,निशा,संगीता,प्रतिभा,अनुष्का ,प्रियंका,पूजा,गजाला, रूकसार,आदी क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments