बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)15 अक्टुबर…
जनपद में आयी बाढ़ के दौरान संचालित किये जा रहे बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान श्दिनेश प्रताप सिंह ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाय। प्रत्येक गृहविहीन हुए लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित किया जाय तथा बाढ़ एवं कटान के कारण जिने लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये उन्हें गृह अनुदान उपलब्ध कराया जाय। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ के कारण फसलों की हुई क्षति का तत्काल आगणन प्रारम्भ कर दिया जाय,ताकि प्रभावित कृषकों को फसलो की क्षतिपूर्ति दी जा सके।मंत्री श्री सिंह ने जिले के अधिकारियों का आहवान किया बाढ़ से अनुभव प्राप्त कर भविष्य के लिए अति प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें ताकि आपदा के समय जान-व-माल के नुकसान को न्यून से न्यूनतम किया जा सके।उन्होंने कहा कि बाढ़ के अनुभव के आधार पर आवश्यकतानुसार पी.पी.टी. भी तैयार कर ली जाय।मंत्री ने सुझाव दिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ऐसे ग्रामों का चिन्हांकन किया जाय जहॉ बाढ़ के दौरान जल भराव की समस्या हो जाती है।श्री सिंह ने कहा कि ऐसे ग्रामों में ऊंचे चबूतरों का निर्माण कराया जाय ताकि बाढ़ के दौरान मनुष्य व पशु इन चबूतरों पर आश्रय ले सके और यहीं से राहत और बचाव कार्यों का संचालित भी किया जाय।उन्होंने ऐसे स्थानों पर अस्थायी सामुदायिक शौचालयों की भी व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया।मंत्री ने निर्देश दिया कि राहत एवं बचाव कार्य के संचालन में मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं के लिए आश्रय,भूसा,चारा-पानी, दवा एवं टीकाकरण के माकूल बन्दोबस्त किये जाएं। श्री सिंह ने सुझाव दिया कि बाढ़ के दौरान तथा बाढ़ के पश्चात संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए क्या करना और क्या नहीं करना है, से सम्बन्धित अपील पत्र ग्राम प्रधानों को भेजा जाय। श्री सिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ के पश्चात उत्पन्न होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर प्रबन्ध सुनिश्चित कर लें तथा प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर एन्टीलार्वा का छिड़काव व फागिंग कराई जाय जाय तथा जलस्रोतों को विसंक्रमित भी किया जाय।मंत्री श्री सिंह ने जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र को निर्देश दिया कि फसल क्षति सर्वें का कार्य त्रुटिरहित तरीके से कराया जाय। जिससे कोई भी पात्र कृषक छूटने न पाये। उनहोंने कहा कि राहत व बचाव कार्यों को संचालित करते हुए मानवीय पहलुओं को भी तरजीह दी जाय।श्री सिंह ने यह भी कहा कि बाढ़ के दौरान सक्रिय सहयोग प्रदान करने वाले जनप्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन किया जाय। जिले के सभी तटबन्धों की राउण्ड-द-क्लाक निगरानी की जाय। मंत्री श्री सिंह ने डीएम डॉ.दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में जनपद में संचालित किये जा रहे राहत व बचाव कार्यों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो का आहवान किया पूरे मनोयोग के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुॅचायें।
बैठक के दौरान डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण जनपद में आयी बाढ़ से 186 ग्राम प्रभावित हुए हैं। अभी भी 60 गांवों में पानी है। कच्चे व पक्के 108 मकान तथा 307 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। डॉ.चन्द्र ने बताया कि जिले में 21 सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही है। जिले में फसल क्षति सर्वें का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। डीएम डॉ.दिनेश चन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री व शासन के निर्देशानुसार जिले में राहत व बचाव कार्य संचालित किये जा रहे है। डॉ.दिनेश चन्द्र ने मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक के माध्यम से प्राप्त हुए निर्देशों एवं सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक के दौरान विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने जल भराव की समस्या का निदान कराये जाने तथा विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ने तटबन्ध निर्माण कराये जाने का सुझाव दिया।इस अवसर एम.एल.सी.डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी,विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह,पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी,सीडीओ कविता मीना,एडीएम मनोज,नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय,सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह,डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय,अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा,पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव,उपायुक्त मनरेगा के.डी.गोस्वामी, सीवीओ डॉ.आर.पी.वर्मा, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय,बीएसए अव्यक्त राम तिवारी,डीएसओ अनन्त प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता बहराइच…
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि