उत्तर गुजरात परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की समीक्षा बैठक

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वित्तीय समावेशन व डिजिटलीकरण पर दिया जोर

अहमदाबाद(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) डाक विभाग अब सिर्फ चिट्ठियाँ पहुँचाने वाला संगठन नहीं, बल्कि एक आधुनिक, बहुआयामी और नागरिक-केंद्रित सेवा प्रदाता के रूप में उभर रहा है। यह बातें उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 20 से 22 अगस्त 2025 के दौरान ‘मेघदूतम्’ सभाकक्ष, क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीं।

श्री यादव ने कहा कि डिजिटल युग में डाक विभाग देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण, पार्सल, स्पीड पोस्ट, अंतरराष्ट्रीय मेल, बैंकिंग और बीमा सेवाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
8 प्रमुख श्रेणियों की समीक्षा
बैठक में पोस्टमास्टर जनरल ने विभागीय कार्यों को 8 श्रेणियों—

  1. डोमेस्टिक मेल्स
  2. पार्सल
  3. इंटरनेशनल मेल
  4. बचत बैंक सेवाएँ
  5. डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा
  6. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB)
  7. नागरिक केंद्रित सेवाएँ (आधार, पासपोर्ट आदि)
  8. मार्केटिंग व तकनीकी नवाचार
    की समीक्षा करते हुए भविष्य की प्राथमिकताओं के अनुरूप परिणाम-आधारित कार्य योजना बनाने पर बल दिया।
    अहम उपलब्धियाँ
    इस वित्तीय वर्ष में खोले गए 3 लाख नए बचत खाते, 36 हजार IPPB खाते और 9,500 सुकन्या समृद्धि खाते।
    डाक जीवन बीमा में 80 करोड़ रुपये और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 16 करोड़ रुपये की प्रीमियम राशि जमा।
    आधार सेवाओं का लाभ लेने वाले 1.10 लाख लोग, जबकि 55 हजार से अधिक लोगों ने IPPB के माध्यम से आधार अपडेट कराया।
    23 हजार डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जारी और 8 हजार लाभार्थियों को घर बैठे AEPS भुगतान।
    10 हजार से अधिक लोगों ने IPPB की जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी ली।
    ग्रामीण स्तर पर 830 गांव सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम और 650 गांव सम्पूर्ण बीमा ग्राम घोषित।
    डिजिटल इंडिया की दिशा में कदम
    पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाकघरों में एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी लागू होने से डिजिटल लेन-देन और भुगतान सेवाओं में तेजी आई है, जो प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया और कैशलेस इकोनॉमी के विजन को साकार कर रही है।
    उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उत्साह, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना होगा।
    बैठक में उपस्थित अधिकारी
    इस अवसर पर अहमदाबाद सिटी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक चिराग मेहता, गांधीनगर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक पियूष रजक, IPPB अहमदाबाद क्षेत्र चीफ मैनेजर अभिजीत जिभकाटे, अहमदाबाद जीपीओ सीनियर पोस्टमास्टर अल्पेश आर. शाह, साबरकांठा मंडल अधीक्षक कोमलसिंह, पाटन मंडल अधीक्षक एच.सी. परमार, बनासकांठा मंडल अधीक्षक आर.ए. गोस्वामी, महेसाणा मंडल अधीक्षक एस.यू. मन्सुरी, वरिष्ठ लेखाधिकारी पूजा राठौर, सहायक लेखाधिकारी चेतन सैन, सहायक निदेशक वारिस वहोरा, एम.एम. शेख, रितुल गांधी, सहायक अधीक्षक जीनेश पटेल, रोनक शाह, भाविन प्रजापति, डाक निरीक्षक पायल पटेल, योगेंद्र राठोड़ सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Editor CP pandey

Recent Posts

डीडीयू+फ्लाई अप: शिक्षा से आत्मनिर्भरता तक का कदम

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता, डिजिटल…

7 minutes ago

एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा आयोजित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा का आयोजन…

18 minutes ago

पत्रकारिता के छात्रों ने ‘गोरखपुर रंग महोत्सव 2025’ में जीता प्रथम स्थान

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर रंग महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में…

41 minutes ago

समय से विद्यालय नहीं पहुंचते अध्यापक, पढ़ाई हो रही बाधित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सरकार शिक्षा के प्रति सजग है और कोई भी बच्चा शिक्षा…

1 hour ago

चौथा स्तम्भ-कितना सक्षम

कौन सच्चा कौन झूठा, क्यालिखकर बतला पाऊँगा ?ख्याल आता है कभी, क्याबहती गंगा में हाथ…

3 hours ago

डिजिटल साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार और डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, जिला प्रोबेशन अधिकारी…

3 hours ago