
देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता मेंकलेक्ट्रेट सभागार में कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (CMIS) के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चल रही निर्माण परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पूरा करना संबंधित विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
मित्तल ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही या कार्य की गुणवत्ता में कमी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी परियोजना में ठेकेदार द्वारा शिथिलता बरती गई अथवा कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया, तो संबंधित अभियंता व विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी परियोजना में कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो, तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी जाए, ताकि समय रहते समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर का भूमि-पूजन, अमित शाह और नीतीश कुमार रहे मौजूद
सिद्धार्थनगर जिले ने आकांक्षी कार्यक्रमों में हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धि
संगठन सृजन अभियान से बूथ स्तर तक मजबूत होगी कांग्रेस – मिश्र