
रिटेनिंग वॉल के गुणवत्ता की खुली पोल
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।निचलौल विकास खंड के ग्रामसभा ठूठीबारी में विगत कुछ माह पूर्व ही शासन के निर्देश पर सवारी गाड़ियों को उचित ढंग से खड़ी करने के लिए लाखो की लागत से टैक्सी स्टैंड का निर्माण हुआ था लेकिन बनने कुछ माह बाद ही बीते 10 दिन पूर्व टैक्सी स्टैंड का रिटेनिंग वॉल (सुरक्षा दीवार) भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और ढह गया, जिसके बाद विकास कार्यों में होने वाले मानक के गुणवत्ता की पोल खुलने लगी।प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में होने वाले विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और मानक के तहत कार्यों के कराए जाने के निर्देशों की ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ठूठीबारी ग्रामपंचायत के टैक्सी स्टैंड का रिटेनिंग वॉल (सुरक्षा दीवार) भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ।कही ऐसा तो नहीं ग्रामप्रधान और सचिव द्वारा कमीशनखोरी के चक्कर में टैक्सी स्टैंड के रिटेनिंग वॉल के कार्यों में बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी के साथ घोर अनियमितता की गई है। स्टैंड की सुरक्षा दीवार में दोयम दर्जे के ईंट, मिट्टी युक्त बालू और घटिया किस्म के सीमेंट का प्रयोग किया गया है। तालाब के आगे बने रिटेनिंग वॉल ढहने की सबसे बड़ी वजह तकनीकी खामी भी बताई जा रही है, जिसे ले-आउट सिस्टम कहते है। सुरक्षा दीवाल में सपोर्ट सिस्टम और मिट्टी की उचित भराई नही होने से दीवार के ढहने की संभावना जताई जा रही है। रिटेनिंग वॉल के धराशाही होने के दस दिन बाद भी ग्रामसभा के जिम्मेदारों की नींद तक नहीं खुली और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके दीवाल के मामले में लीपापोती करने में जुट गए। इस संबंध मेंखंड विकास अधिकारी शमां सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न
हाईकोर्ट की मुहर: प्राथमिक स्कूलों के विलय का रास्ता साफ
संयुक्त जिला चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”