गणतंत्र दिवस परेड, परेड पूर्वाभ्यास निरीक्षण, एसपी संजीव सुमन, देवरिया पुलिस, गणतंत्र दिवस तैयारी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से देवरिया पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की हर बारीकी को ध्यानपूर्वक देखा और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड की तैयारियों के तहत कराए जा रहे इस पूर्वाभ्यास में पुलिस बल की अनुशासनात्मक क्षमता, तालमेल, प्रस्तुति और समन्वय को परखा गया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने परेड का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाला हर कार्यक्रम अनुशासन, सम्मान और गरिमा का प्रतीक होना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान परेड में भाग ले रहे पुलिस कर्मियों द्वारा ड्रिल, कदमताल और अन्य औपचारिक गतिविधियों का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने परेड की चाल, अनुशासन, तालमेल और सामूहिक प्रस्तुति पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पुलिसकर्मी एक समान लय और अनुशासन के साथ परेड में भाग लें, जिससे परेड की प्रस्तुति प्रभावशाली और सटीक हो।

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने परेड में शामिल सभी दस्तों की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने परेड के दौरान वर्दी की साफ-सफाई, कदमों की एकरूपता और आदेशों के पालन को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस बल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और ऐसे अवसरों पर पुलिस की कार्यशैली जनता के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करती है।

ये भी पढ़ें – महराजगंज: सात साल तक शादी का झांसा देकर शोषण, साथ रखने से किया इनकार

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को अनुशासन और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परेड केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह पुलिस बल के प्रशिक्षण, अनुशासन और संगठनात्मक क्षमता को दर्शाती है। इसलिए प्रत्येक पुलिसकर्मी को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ इसमें भाग लेना चाहिए।

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण का अहम हिस्सा रही। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए और सभी संबंधित अधिकारी सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक ने समन्वय और तालमेल पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि परेड में शामिल सभी इकाइयां आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, जिससे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि परेड की सफलता टीमवर्क और अनुशासन पर निर्भर करती है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम है, बल्कि यह देश के संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। ऐसे में इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की गरिमा बनाए रखना प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी की जिम्मेदारी है।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड की प्रस्तुति को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्वाभ्यास के दौरान सामने आने वाली कमियों को समय रहते दूर किया जाए, ताकि मुख्य समारोह के दिन कोई समस्या न हो।

ये भी पढ़ें – मौसम ने ली करवट: पूर्वांचल के कई जिलों में बदला मिजाज

पुलिस अधीक्षक ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि परेड स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने परेड अभ्यास में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास और अनुशासन ही किसी भी परेड को सफल बनाता है।

अंत में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और गरिमामय ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि देवरिया पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करेगी।

अन्य वीडियो:

Karan Pandey

Recent Posts

भारत पर 50% टैरिफ घटा सकता है अमेरिका, बेसेंट के संकेत

नई दिल्ली/वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

32 seconds ago

कृषि यंत्रों के लिए ई-लॉटरी संपन्न, 8 किसानों को मिलेगा अनुदान का लाभ

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं…

4 minutes ago

सेमरा घुसरी में घर में चोरी, सोते परिवार के बीच गहने उड़ाए

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा घुसरी में बीती रात एक…

11 minutes ago

न्याय या निलंबन? देवरिया में जूनियर इंजीनियरों का बड़ा आंदोलन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, शाखा देवरिया द्वारा शनिवार को अवर…

45 minutes ago

बरठा चौराहा पर कर्पूरी ठाकुर जयंती, विचार गोष्ठी आयोजित

बरठा चौराहा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को बरठा चौराहा पर राष्ट्रीय समानता दल, सीपीआई सहित…

1 hour ago

योगी नाथ इंटर कॉलेज में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के योगी नाथ इंटर कॉलेज, जमुई में दिव्यांग मतदाता पंजीकरण…

2 hours ago