शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)जैतीपुर कस्बे में श्रीराम जानकी रामलीला का शुभारंभ हुआ।
क्षेत्रीय विधायक वीर विक्रम सिंह, प्रिंस द्वारा गणेश पूजन कर, श्रीरामलीला मेले का आयोजन फीता काटकर हुआ।कमेटी के सदस्यों ने विधायक को पहना कर जोरदार तरीके से स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम की लीलाओं पर प्रकाश डाला, तथा मेले में भ्रमण कर उन्होंने वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन किया।जिसमें बीपी, शुगर, आदि बीमारियों की निशुल्क जांच की गई।ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने कॉलेज द्वारा खैरपुर तक चलाई जा रही निशुल्क स्वास्थ्य बस सेवा को गढ़िया रंगीन तक चलाये जाने का आश्वासन दिया।रामलीला में पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह लीला का मंचन किया,रामलीला देख लोग काफी खुश नजर आये।बच्चों में काफी उत्साह नजर आया।नारद मोह की लीला के मंचन के दौरान कलाकारों ने दिखाया कि, किस प्रकार नारद द्वारा की गई तपस्या के प्रभाव से राजा इंद्र का सिंहासन हिल जाता है।इंद्र द्वारा विभिन्न प्रयास किये जाते हैं, लेकिन नारद की तपस्या भंग करने में असमर्थ हो जाते हैं। इंद्र द्वारा अपनी हार स्वीकार करने पर नारद के मन मे अहंकार उत्पन्न हो जाता है। विष्णु भगवान नारद के अहंकार को नष्ट करते हैं, और नारद के मन को शांति का उपाय बताते हैं। इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष बलराम सिंह, मदन पाल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार सिंह,शैलेंद्र सिंह शीलू,नरेंद्र गुप्ता,रामभरोसे श्रीवास्तव,जगपाल सिंह,राजू सिंह, दीपेश सिंह,अरुण प्रताप सिंह, आदित्य सिंह,थाना प्रभारी ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज