Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़रामदेव मेमोरियल पी. जी. कॉलेज में पांच दिवसीय योगा प्रशिक्षण सम्पन्न

रामदेव मेमोरियल पी. जी. कॉलेज में पांच दिवसीय योगा प्रशिक्षण सम्पन्न

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) रामदेव मेमोरियल पी. जी. कॉलेज रानीपुर रजमो मोहम्मदपुर आजमगढ़ के शिक्षा संकाय के बी. एड. विभाग के सौजन्य से, पांच दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। योगा प्रशिक्षक राज यादव ने योगा के गूढ़ रहस्यों और प्रक्रिया को बताये। कार्यक्रम के अध्यक्ष डी.सी. यादव ने योगा का पाठ्यक्रम और योग का हमारे जीवन मे कितना बड़ा महत्त्व है, उस पर प्रकाश डाले और अपने हाथों से प्रमाण पत्र प्रदान किए ।
बी एड के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश ने योगा को जीवन का आधार बताया, उन्होनें कहा कि योग के बिना हम सब का जीवन अधूरा है। बी एड प्रवक्ता वरुण ने भी प्रशिक्षक का आभार जताते हुए कहा कि योग और मानव शरीर के तंत्रों का अटूट सम्बंध है।
योगा शिविर में डॉ अमरनाथ, कार्यालय अध्यक्ष बरखू, प्रवक्ता मो. सादिक, प्रवक्ता रविन्द्र, प्रवक्ता जयंत, प्रवक्ता शैलेश, प्रवक्ता मती माया, प्रवक्ता रेनू , प्रवक्ता नेहा , प्रवक्ता सोनी, प्रवक्ता अनिल , डॉ आलोक, डॉ आदित्य , संजय, अमर, दिनेश, रणबहादुर, मनीष सहित आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments