मानव तस्करी की रोकथाम व रेल सम्पत्ति की सुरक्षा को लेकर चलाया गया सघन अभियान

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जहां रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध गतिविधियों की रोकथाम व यात्रियों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं समाजहित में ‘बचपन बचाओ अभियान’ के तहत मानव तस्करी की रोकथाम हेतु भी प्रभावशाली कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 16 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ द्वारा स्टेशन परिसर में निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 पर एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़का लावारिस हालत में पाया गया। पूछताछ से उसके घर-परिवार के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी, जिसके पश्चात मानवीय आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे चाइल्ड लाइन मऊ के सुपुर्द किया गया। इस कदम की आम यात्रियों और सामाजिक संगठनों द्वारा सराहना की जा रही है।

इसी क्रम में 17 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज रामबाग द्वारा स्थानीय थाना दारागंज पुलिस, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कार्य/प्रयागराज रामबाग एवं अन्य टीमों के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशनों के मध्य स्थित रेलवे भूमि पर लगभग 800 वर्ग फीट में फैले टीन शेड के अवैध अतिक्रमण को शांतिपूर्वक हटाया गया। इस भूमि की अनुमानित बाजार कीमत ₹18 लाख आंकी गई है।