January 29, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वालीबाल के अगले दौर में पहुँचीं रेलवे तथा हरियाणा की टीमें

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) तमकुही विकास खण्ड के ग्रामसभा बसडीला पाण्डेय बाजार में राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा आयोजित, त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में रेलवे गोरखपुर तथा हरियाणा की टीमों ने अपना-अपना मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मैच आज खेला जायेगा।
शनिवार की दोपहर को पहला मैच छपरा तथा हास्टल देवरिया के मध्य खेला गया, जिसमें छपरा ने लगातार दो सेटों में 15-10 तथा 15-11 से जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।दूसरा मुकाबला आगरा तथा कांटी देवरिया के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में आगरा ने कांटी देवरिया को 15-13 तथा 15-11 से हराया।तीसरा मुकाबला रेलवे गोरखपुर व बतरौली बाजार के बीच हुआ, जिसमें गोरखपुर ने बतरौली बाजार को पराजित किया।चौथा मैच हरियाणा व बटेसरा के बीच हुआ जिसमें हरियाणा ने जीत हासिल किया।समाचार लिखे जाने तक आगरा व छपरा के बीच मुकाबला जारी था।इसके पूर्व मुख्य अतिथि डा0 वाई0 के0 मद्धेशिया तथा विशिष्ट अतिथि डा0 रफीक वारसी ने संयुक्त रूप से फीता काट व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अतिथियों ने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेल भी शारीरिक विकास के लिये बेहद आवश्यक है, ऐसे में हमें बेहतर स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहने की आवश्यकता है।एम0 एम0हायर सेकेंड्री स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मैंच में मन्तोश तथा नर्वदा राय ने निर्णायक तथा महेन्द्र शर्मा व विनय यादव ने कमेंट्रेटर की भूमिका निभायी।प्रतियोगिता के आयोजक डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।इस दौरान प्रमोद पाण्डेय,दुर्गेश राय,पवन सिंह, दीपक गोंड़, राणा प्रताप सिंह,सोनू शाही,विनोद सिंह,मुर्तुजा अंसारी व रवि प्रकाश मिश्र आदि उपस्थित रहे।