बीडीओ, डॉक्टर और ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत मदनपुरा गौसदन में मृत गोवंश मिलने का मामला
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदनपुरा स्थित गौसदन की दुर्दशा और गोवंश की मौत को लेकर भड़का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर जांच की मांग उठाई।
इसे पढ़ें – https://rkpnewsup.com/130-devices-distributed-to-the-disabled-under-the-seva-pakhwada-campaign/
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि मदनपुरा गौसदन में लंबे समय से लापरवाही और भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। निरीक्षण के दौरान गौवंशों की हड्डियां और कंकाल मिलने से स्थिति साफ हो गई कि यहां कई दिनों से मृत गोवंशीय पशुओं को या तो गुपचुप तरीके से निस्तारित किया गया या लावारिस छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह घोर लापरवाही ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की सीधी जिम्मेदारी है। हंगामे के बाद प्रशासन हरकत में आया और देर रात ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया गया, वहीं ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर तलब किया गया। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल कोरमपूर्ति है। असल जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी, संबंधित पशु चिकित्सक और ग्राम प्रधान की थी, जबकि कार्रवाई केवल सचिव तक सीमित कर दी गई। गांव के लोगों का आरोप है कि ग्राम सचिव को बलि का बकरा बनाकर बड़े अधिकारियों को बचा लिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि गौसदन की स्थिति बिगड़ने के पीछे ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत और लापरवाही है। गौशाला के नाम पर बजट की बंदरबांट हो रही थी और अधिकारी मलाई काट रहे थे। ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ, संबंधित डॉक्टर और ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उनका कहना है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। जिले में यह मामला अब सुर्खियों में है। प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह केवल छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के बजाय जिम्मेदार अफसरों की भी जवाबदेही तय करें।
ग्रामीणों ने साफ कहा है कि अगर जल्द ही इस प्रकरण में उच्च स्तर पर जांच और सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे।
जानें, किस राशि पर बरसेगा भाग्य का आशीर्वाद! आज का राशिफल 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार…
दारू के नशे में हुई बहस के बाद ढाबे पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे…
पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…