शाहजहाँपुर(राष्ट्र की परम्परा)
रिजर्व पुलिस लाइन सभागार गुरुवार को खास बन गया जब पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन को लेकर प्रोजेक्ट उम्मीद (समग्र मानसिक स्वास्थ्य) के तहत जिले स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न थानों व शाखाओं से आए पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश रस्तोगी (एल.एल.आर.एम. मेडिकल कॉलेज, मेरठ)। उन्होंने पुलिसकर्मियों को तनाव, अवसाद, आत्महत्या की प्रवृत्ति, नशा, पारिवारिक विवाद और कार्यस्थल की चुनौतियों से निपटने के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की नौकरी कठिन और दबावपूर्ण होती है, लेकिन नियमित अभ्यास, सकारात्मक सोच और संतुलित जीवनशैली अपनाकर मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत रखा जा सकता है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस बल दिन-रात जनता की सेवा में जुटा रहता है, इसलिए मानसिक संतुलन बनाए रखना सबसे जरूरी है। ऐसे कार्यक्रम न केवल पुलिसकर्मियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और आत्मविश्वास को भी दोगुना कर देते हैं।
कार्यक्रम में एएसपी ग्रामीण, एएसपी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक व आरटीसी प्रभारी समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह आयोजन पुलिस संगठन P में नई ऊर्जा का संचार करेगा। प्रोजेक्ट उम्मीद ने शाहजहाँपुर पुलिस बल को तनावमुक्त और स्वस्थ कार्य वातावरण की ओर प्रेरित करते हुए एक नई दिशा दिखाई है।
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025…
महेंद्र मोहन मिश्र भागलपुर तो विवेक को पकड़ी बाजार चौकी की कमान रुद्रपुर से लेकर…
असम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (Public…
🕯️ 15 अक्टूबर: उन महान आत्माओं की याद, जिन्होंने दुनिया पर छोड़ी अमिट छाप 15…
खुल कर हँसना, आत्म- सुकून दे,मन में मन हँसना दिल को सुकून दे,प्रेम सदा हँसता…
राष्ट्र की परम्परा धर्म-संवाद विशेषांक🌿 बुधवार विशेष : हिंदू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह…