
खराब कागज से बनाया चंद्रयान 3 का मॉडल
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पड़री झिल्लीपार के कक्षा चार के दो छात्र लक्ष्य विश्वकर्मा तथा लक्ष्मी विश्वकर्मा द्वारा चंद्रयान 3 का मॉडल बेकार कागज से बना कर विद्यालय में प्रस्तुत किया । विद्यालय के अध्यापकों द्वारा उनकी इस सृजन कार्य की प्रशंशा की गई । अध्यापकों द्वारा उनके मॉडल का फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया तथा खंड शिक्षाधिकारी महोदय तथा अन्य शैक्षिक ग्रुपों में प्रेषित किया गया ।इन छात्रो द्वारा बनाए गए मॉडल को देख अन्य छात्र भी उत्साहित दिखे । तथा उनको भी इस तरह के माडल बनाने में रुचि भी अवश्य जागृत होगी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम