November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुजारी की हत्या का हुआ पर्दाफाश,5 दिन में खुल गए सारे राज

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा )मिहींपुरवा पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में हत्या को जल्द से जल्द खुलासा करने के आदेश का मोतीपुर पुलिस टीम ने हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । गिरफ्तार अभियुक्त को मौके पर पुलिस टीम में जेल रवाना कर दिया है । मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा लखीमपुर मार्ग पर स्थित श्री बालाजी शनि देव मंदिर के बाहर हाईवे के किनारे कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम मझरा के मजरा कस्बातीपुरवा निवासी चुन्नू लाल यादव (40) पुत्र राम मनोहर की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी । मृतक चुन्नू लाल श्री बालाजी शनिदेव मंदिर में पूजा पाठ व साफ-सफाई का काम करता था । पूजापाठ के साथ वह अपने घर भी आता जाता था । घटना के 4 दिन पूर्व ही वह पुनः मंदिर गया था । बीते शनिवार सुबह उसका का शव सड़क के उस पार पड़ा मिला था । मृतक के भाई सूरज कुमार ने मंदिर के व्यवस्थापक इंद्रपाल सिंह उर्फ बाबू को नामजद करते हुए तहरीर दी गई थी । मौत को संदिग्ध मान मोतीपुर पुलिस टीम ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर में कान के ऊपर फैक्चर निकलने पर मोतीपुर हत्या के एंगल से जांच कर रही थी । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा के पी सिंह के निर्देशन में बृहस्पतिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम श्री बालाजी शनिदेव मंदिर से अभियुक्त इंद्रपाल सिंह उर्फ बाबू पुत्र स्वर्गीय जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया था । शुक्रवार को मोतीपुर पुलिस थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रदीप यादव, कांस्टेबल रेहान तथा कांस्टेबल राजकुमार यादव सहित टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया ।