भिवंडी/महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा) भिवंडी के गलियारों में इन दोनों सुमित पाटील की बढ़ती हुई लोकप्रियता, उनका सरल स्वभाव, तथा गरीबों के प्रति लगाव, लोगों के हर सुख दुख में शामिल होकर मदद करना, सभी धार्मिक कार्यों में भावनाओं के साथ जुड़ना, भाईचारा बनाए रखना, किसी से भी भेदभाव न रखना, हर जाति धर्म को एक साथ लेकर चलने की कला, तथा हंसमुख स्वभाव के सुमित पाटील आज तक अपने विरोधियों के लिए भी कटु शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। इन दोनों भिवंडी पूर्व विधानसभा के उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे हैं। यह तस्वीर उभर कर उसे वक्त सामने आई जब उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने सभी के प्यार को सरलता के साथ स्वीकार करते हुए आदर सम्मान और सादगी के साथ लोगों से मिले।
भिवंडी महानगरपालिका के वर्तमान काल के समाप्ति के बाद नगरसेवक रह चुके सुमित पाटील द्वारा अपने वार्डों के साथ-साथ दूसरों के वार्डों में जिस तरीके से विकास कार्य किया, तथा लोगों के साथ दुख सुख में शामिल होकर जो सुर्खियां कमाई वह उनके जन्मदिन पर देखने को मिला। उधर लोग बधाई दे रहे थे, और दूसरी तरफ चर्चाएं चल रही थी, की सुमित पाटील को भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवारी करनी चाहिए। खैर यह बात अलग है कि लोगों ने अपनी राय रखी। परंतु सुमित पाटील ने अभी तक अपनी इच्छा जाहिर नहीं की है। भारतीय जनता पार्टी के नगरसेवक होने के बावजूद भी अल्पसंख्यक समुदाय में उनकी बढ़ती लोकप्रियता, तथा उत्तर भारतीयों में बढ़ती छवि, और तेलुगु समुदाय के लोगों में अपनी पकड़ मजबूत करने वाले, भिवंडी के होने के कारण लोगों ने अपनी राय रखते हुए कहा कि भिवंडी पूर्व विधानसभा के उम्मीदवारी सुमित पाटील को ही करनी चाहिए। तभी शहर का विकास हो पाएगा,क्योंकि भिवंडी शहर निजामपुर महानगरपालिका के 90 नगरसेवकों द्वारा आज तक उनका किसी ने विरोध नहीं किया। सुमित पाटील द्वारा कई फाउंडेशन भी चलाए जाते हैं। जिसमें लोगों के आरोग्य के प्रति तथा लोगों के मदद के लिए सदैव कार्य किया है। इसलिए लोगों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है की, क्या सुमित पाटील भिवंडी पूर्व से उम्मीदवारी के लिए तैयार हैं? युवा उन्हीं के नाते युवाओं का भी लगाओ सुमित पाटील के साथ ज्यादा देखा जा रहा है। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए लोगों ने यह मांग की है की सुमित पाटील को ही भिवंडी पूर्व की उम्मीदवारी देनी चाहिए।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण