बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने के उद्देश्य से मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गेंदघर बहराइच में पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में द्वितीय प्री-ट्रायल बैठक सम्पन्न हुईl जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार मिश्रा, बीमा कम्पनी के अधिकारी व उनके अधिवक्ता याचाीगण तथा उनके अधिवक्ता मौजूद रहे। बैठक में 20 पत्रावलियों पर सुलहवार्ता की गयी तथा शेष पत्रावलियों पर सुलहवार्ता हेतु 24 जनवरी की तिथि नियत की गई।
पीठासीन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने निर्देश दिया कि ऐसे अधिवक्ता अथवा बीमा कम्पनी के अधिकारी जो अपनी पत्रावलियों पर सुलह-वार्ता हेतु इच्छुक हैं, वादों की सूची न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं व बीमा कम्पनी के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में कराया जाय। बैठक में मौजूद अधिवक्ताओं से लोक अदालत को सफल बनाने के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त किया किया गया तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि