July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार स्थगित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया कि उप्र सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किये जाने हेतु पात्र प्रशिक्षार्थियों का चयन किया जाना है।
प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु दिनांक 03.08.2023 को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित किया गया था, परन्तु अपरिहार्य कारणों से उक्त साक्षात्कार स्थगित किया जाता है। साक्षात्कार की अगली तिथि निर्धारित होने पर सूचित किया जायेगा।