July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया

सिद्धार्थनगर(राष्ट्र की परम्परा) रविवार को मिशन रोजगार के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोक भवन लखनऊ से, वर्चुवल रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा, चयनित प्रदेश के 1395 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, द्वारा चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापको को बधाई दिया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न बोर्डों द्वारा होने वाली भर्ती प्रक्रिया में, जातिवाद, भ्रष्टाचार को खत्म करते हुये निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चयन की कार्यवाही की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा विगत पांच से साढ़े पांच वर्षों में 5 लाख से अधिक युवाओं को, प्रदेश के अन्दर सरकारी नौकरी देने में सफलता प्राप्त की है। प्रदेश के अन्दर 7 लाख से अधिक उद्यमियों को स्वतः रोजगार के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में 10 लाख से अधिक नौकरी/रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के अन्दर बेहतरीन कानून व्यवस्था से सुरक्षा, दंगामुक्त प्रदेश बनाने का वातावरण दिया गया। जिससे महिलाए सुरक्षित, सशक्त एवं भयमुक्त होकर कार्य कर सकें। मुख्यमंत्री ने चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापको को संदेश दिया कि, आप सभी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूरे मनोयोग से निर्वहन करें जिससे अच्छे समाज का निर्माण हो और हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने।
एनआईसी सिद्धार्थनगर में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्य एवं जनपद के नवनियुक्त प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का, सजीव प्रसारण दिखाया गया। इसके पश्चात विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा, जनपद सिद्धार्थनगर से प्रवक्ता पद पर चयनित राजन, इमामुददीन, राम केश, पवन कुमार, शिवेन्द्र प्रताप चैधरी, नवीन सोनी, अजय कुमार श्रीवास्तव, देवेश कुमार चतुर्वेदी एवं सहायक अध्यापक पद पर चयनित शिव कुमार, अमरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, हकीमुल्लाह, विपलव कुमार को पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किया और बधाई दिया गया।