July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कोतवाली उतरौला में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

उतरौला /बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली उतरौला में थाना समाधान दिवस में लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को क्षेत्राधिकारी ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक उपयोग वाली जमीनों पर अतिक्रमण है तो उसका चिन्हांकन कर अधिकारियों को रिपोर्ट दें।

सीओ उदयराज सिंह ने कहा कि जमीनों पर कब्जे की व्यक्तिगत शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिसकर्मी बिना राजस्व विभाग के कोई निर्णय न करें। सभी बीट आरक्षी अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, दुराचारी व आपराधिक छवि वाले लोगों पर पैनी नजर रखें। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहनी चाहिए। समाधान दिवस में आए नौ प्रार्थना पत्रों में तीन मामलों का निस्तारण कर शेष मामलों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने का आदेश मातहतों को दिया।प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे समेत सभी चौकी प्रभारी व राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।