Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशथाना समाधान दिवस संपन्न

थाना समाधान दिवस संपन्न

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के सभी थाना पर आयोजित किया गया थाना समाधान दिवसl अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल के थानों एवं थाना प्रभारियों द्वारा सम्बन्धित थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया l आयोजन में जमीन सम्बंधित प्रकरण व फरयादी के प्रकरण पर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश l पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रिसिया पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल के थानों पर एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सम्बंधित थाने पर राजस्व कर्मियों के साथ थाना समाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए निस्तारण का प्रयास किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments