December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जहानागंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना में 30.08.2023 को वादी नें थाने में आकर एक प्रा0पत्र दिया कि, वादी की पुत्री उम्री 09 वर्ष के साथ अभियुक्त नूर्शीद उर्फ मिर्य़हवा पुत्र मोहम्मद शाहिद ग्राम रामपुर दरिया कस्बा जहानागंज आजमगढ़ द्वारा घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया गया, के सम्बन्ध में मु0अ0स0 380/23 धारा 452/376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट बनाम नूर्शीद उर्फ मिर्य़हवा पुत्र मोहम्मद शाहिद ग्राम रामपुर दरिया कस्बा जहानागंज आजमगढ़ पंजीकृत होकर विवेचना नि0अ0 निशात जमा खाँ । मुकदमा पंजीकृत कर अमल में लायी गयी । साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 5/6 पास्को एक्ट को 3/4 पास्को एक्ट में तरमीम किया गया ।इसी क्रम मे जहानागंज थाना पर तैनात अ0नि0 निशात जमां खां मय हमराह द्वारा शनिवार को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नूर्शीद उर्फ मिर्य़हवा पुत्र मोहम्मद शाहिद ग्राम रामपुर दरिया कस्बा जहानागंज आजमगढ़ को महुआ मुरारपुर बाजार के पास से समय करीब 13.50 बजे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया । ततपश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।