पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब पकड़ी

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर व क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता । बुधवार को निरीक्षक विश्वनाथ यादव ( सर्विलांस) उपनिरीक्षक हितेश कुमार ( स्वाट टीम) थाना कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 गिरीजेश सिंह मय फोर्स द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन तलाश वांछित वारन्टी व देखरेख क्षेत्र में रवाना होकर गडवार तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली एक ब्रेजा कार में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब छुपाकर बिहार ले जा रहे हैं और उनकी गाड़ी माल्देपुर मोड के पास खराब हो गयी है। जो सडक के किनारे खडी है यदि जल्दी की जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम माल्देपुर मोड पर सडक के किनारे खड़ी ब्रेजा कार के पास पहुंची तो पुलिस टीम को एकाएक सामने देखकर गाडी में बैठा चालक एकदम सकपका गया और गाडी का गेट खोलकर भागना चाहा की मोके पर ही आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसे पकड लिया गया तथा पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए भागने के कारण पूछा गया तो अपना नाम सनी कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी कंकडबाग थाना कंकडबाग जिला पटना बिहार उम्र करीब 30 वर्ष बताया तथा बताया कि मेरी गाडी में आगे पीछे डिग्गी में अंग्रेजी शराब की बोतले भरी हुई हैं जिन्हे मैं हरियाणा गुडगाव से लेकर आ रहा हूं और पटना जा रहा था कि होली के त्यौहार में ऊंचे दाम पर बेचकर काफी मुनाफा कमाऊंगा लेकिन मेरा दुर्भाग्य है कि मेरी गाड़ी खराब हो गयी और मैं पकडा गया। बरामदशुदा वाहन का निरीक्षण करते हुए तलाशी ली गयी तो गाडी के डिग्गी में अंग्रेजी शराब रेड लेबल की 78 बोतल तथा ब्लैन्डर 70 बोतल, तथा सिग्नेचर 08 बोतल तथा पीछली सीट के बीच में रायल स्टैग 65 बोतल, वैलेनटाईन 37 बोतल, तथा ड्राईवर के साईड वाली सीट के आगे ब्लैक एन्ड व्हाइट 20 बोतल तथा 100 पाईपर की 08 बोतल तथा ब्लैक डाग की 06 बोतल प्रत्येक बोतल .750 एमएल की है तथा बैलेन्टाईन व रैड लैबेल पर न तो कोई बार कोड लगा है और न ही किस प्रदेश में बनी है या किस प्रदेश में बिक्री करनी है अंकित नहीं है तथा सिग्नेचर, ब्लैन्डर प्राइड, रायल स्टैग, ब्लैक एन्ड व्हाईट, 100 पाईपर तथा ब्लैक डाग की प्रत्येक बोतल पर बार कोड लगा है तथा फार सेल इन हरियाणा आनली लिखा है इस तरह कुल गाडी से 292 बोतल अंग्रेजी शराब भिन्न भिन्न् ब्रान्ड की कुल 219 लीटर बरामद हुई । पुलिस टीम द्वारा गाडी पर लगी नम्बर प्लेट को चेक किया गया तो चेचिस नं0 व इंजन नं0 से भिन्न पाया गया । बरामद कार का नम्बर प्लेट, चेचिस नं0 व इंजन नं0 अलग अलग है जो कूटरचित है जानबूझकर धोखा देने की नीयत से दूसरी गाडी का नम्बर प्लेट लगाया गया था। तत्पश्चात पूछने पर अभियुक्त शनि कुमार माफी मांगते हुए बोला कि यह गाडी पर नम्बर प्लेट फर्जी लगी है और इसका इंजन नं0 और चेचिस नं0 भी अलग अलग है क्योंकि मैं धोखा देने के लिए ही फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गाडी चलाता हूं। पकडे गये अभियुक्त शनि कुमार को न्यायालय चालान किया गया

Karan Pandey

Recent Posts

आबकारी दुकानों के समय में अस्थायी बदलाव, डीएम ने जारी किया आदेश

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)।क्रिसमस और नववर्ष के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कुशीनगर जनपद…

55 minutes ago

25 दिसंबर: जब इतिहास ने मौन होकर मानव सभ्यता की दिशा बदल दी

25 दिसंबर केवल एक तारीख नहीं, बल्कि वह दर्पण है जिसमें सत्ता, साधना, विज्ञान, संस्कृति…

1 hour ago

आज का राशिफल: मेष से मीन तक भविष्यफल, जानिए करियर-धन-रिलेशनशिप का हाल

🔯 25 दिसंबर 2025 का आज का राशिफल: मेष से मीन तक भविष्यफल, जानिए करियर-धन-रिलेशनशिप…

2 hours ago

🔱 मौन में गूँजता धर्म: जब विष्णु की लीला से मानव हृदय बना धर्मस्थल

जब भगवान बोलते नहीं, तब भी संसार सुनता है।जब वे हस्तक्षेप नहीं करते, तब भी…

2 hours ago

“वीर बाल दिवस से विकसित भारत तक: 26 दिसंबर और भारत की बाल शक्ति की ऐतिहासिक विरासत”

छोटे साहबजादों का स्मरण आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है व सिर…

2 hours ago

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी

नवनीत मिश्र भारतीय राजनीति के इतिहास में कुछ ऐसे नेता आए हैं, जिनका व्यक्तित्व और…

9 hours ago