
पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर प्रेम प्रसंग में हत्या का खुलासा किया है
इशारु/भागलपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
शंकर पाण्डेय की हत्या का खुलासा संतोषजनक परिणाम न आने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग (सलेमपुर /भागलपुर) को अवरुद्ध कर दिया था। जिसपर सीओ अंशुमान श्रीवास्तव को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर पाण्डेय परिवार के लिए, आर्थिक सहायता व नौकरी की मांग की। जब इस घटना की जानकारी संसदीय क्षेत्र सलेमपुर की विधायिका राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम को हुई , तो वो पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुँची और हर संभव मदद करने को कहा ।
राज्यमंत्री ने कहा कि उनकी मांगे पूरी की जाएगी । इशारू गांव से राज्य मंत्री के जाने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में मुख्य हत्यारोपी फस गया । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मईल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, पुलिस ने शंकर पाण्डेय की हुई रहस्यमय तरीके के हत्या के आरोपी संजय यादव उर्फ टाटा को, पिंडी तिराहा से गिरफ्तार कर देवरिया न्यायालय को भेज दिया।
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन