महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौकी अंतर्गत गोरखपुर–महराजगंज मुख्य मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब परतावल चौकी पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों में खलबली मच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परतावल चौकी पुलिस नियमित चेकिंग अभियान के तहत गोरखपुर–महराजगंज मार्ग पर वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान अत्यधिक तेज आवाज कर रही एक बुलेट मोटरसाइकिल पुलिस की नजर में आई। संदेह होने पर पुलिस ने वाहन को तुरंत रुकवाया और जांच की, जिसमें बुलेट में अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर लगा पाया गया।
जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल को सीज कर दिया। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें – गणतंत्र दिवस परेड में सोनबरसा की बेटी सुजाता का भरतनाट्यम
इस संबंध में चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर से अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैलता है, जिससे आमजन, बुजुर्गों, मरीजों और छात्रों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
पुलिस की इस सख्ती से क्षेत्र में अवैध साइलेंसर लगाकर फर्राटा भरने वालों में दहशत का माहौल है, वहीं आम लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत करते हुए राहत की सांस ली है।
अन्य वीडियो:
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जनपद के बैरिया क्षेत्र स्थित छोटे से गांव सोनबरसा की…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मऊ के रतनपुरा विकासखंड अंतर्गत बसारिकपुर ग्राम पंचायत निवासी दिव्यांश…
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जहाँ एक ओर सरकार बिजली की बचत को लेकर जनता को…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती…
कैलाश सिंह महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। आज का समाज तेज़ी से प्रगति की ओर बढ़…
https://rkpnewsup.com/high-command-strict-on-bihar-congress-discord-rahul-gandhi-gave-message/येतेहरान (राष्ट्र की परम्परा)। ईरान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चेतावनी…