औरंगाबाद के पथरा गांव में संदिग्ध लड्डू खाने से मासूम भाई-बहन की मौत, जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना क्षेत्र स्थित पथरा गांव में रविवार रात हुई एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना से पूरा इलाका दहशत में है। संदिग्ध परिस्थितियों में एक छह वर्षीय बच्चे और उसकी आठ माह की मासूम बहन की मौत ने गांव में शोक और भय का माहौल पैदा कर दिया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार सदमे में है और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
ये भी पढ़ें –कैंसर का खतरा घटाने से लेकर शुगर कंट्रोल तक: गाजर क्यों माना जाता है हेल्थ का सुपरफूड? जानें इसके चमत्कारी फायदे
मृतकों की पहचान गांव निवासी रवि भारती के पुत्र दिव्यांशु कुमार (6 वर्ष) और पुत्री अंशिका कुमारी (8 माह) के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, रविवार की देर शाम किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिव्यांशु को एक लड्डू दिया था, जिसे उसने खाया और उसमें से अपनी छोटी बहन को भी खिला दिया। कुछ समय बाद अंशिका की हालत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें –सुधार के दावों के बीच आम जनता क्यों झेल रही भ्रष्टाचार की मार
घर में कोहराम मच ही रहा था कि थोड़ी देर बाद दिव्यांशु की तबीयत भी बिगड़ने लगी। उसे तत्काल दाउदनगर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आधी रात के बाद उसकी भी मौत हो गई। मासूम भाई-बहन की इस तरह मौत होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
ये भी पढ़ें –इंडिगो परिचालन संकट जारी: दिल्ली में 134 और बेंगलूरु में 127 उड़ानें रद्द, डीजीसीए ने मांगा जवाब
घटना की सूचना मिलते ही खुदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस संदिग्ध लड्डू देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें –इंडिगो परिचालन संकट जारी: दिल्ली में 134 और बेंगलूरु में 127 उड़ानें रद्द, डीजीसीए ने मांगा जवाब
दाउदनगर के एसडीपीओ ने भी गांव पहुंचकर परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। यह मामला न केवल एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
आनंद विहार–आरा ट्रेन में कथित धनउगाही का वीडियो वायरल, पुलिस व टीटी की भूमिका पर…
22 दिसंबर : इतिहास के पन्नों में दर्ज बदलाव, संघर्ष और सृजन की अमिट गाथा…
22 दिसंबर के महान जन्मे हुए सितारे इतिहास के पन्नों में कुछ तिथियाँ ऐसी होती…
22 दिसंबर : जब तीन युगपुरुषों की स्मृतियाँ इतिहास में अमर हो गईं भारत का…
पंचांग 22 दिसंबर 2025 | आज का सम्पूर्ण हिंदी पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल व यात्रा…
रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हिंदी के युग प्रवर्तक और राष्ट्रभाषा हिंदी को नई दिशा…