3 दिनों में 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के पाँच राज्यों — मिज़ोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार — का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री लगभग 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
13 सितंबर : मिज़ोरम और मणिपुर सुबह 10 बजे, आइज़ोल (मिज़ोरम) : प्रधानमंत्री 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 12:30 बजे, चुराचांदपुर (मणिपुर) : प्रधानमंत्री 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
मुख्य परियोजनाएँ :
3,600 करोड़ रुपये से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी एवं परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना।2,500 करोड़ रुपये से अधिक की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएँ।मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना। 9 स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास। दोपहर 2:30 बजे, इम्फाल : प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
14 सितंबर : असम सुबह 11 बजे, दरांग : प्रधानमंत्री 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बुनियादी ढाँचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 1:45 बजे, गोलाघाट :
असम बायो-एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड, नुमालीगढ़ रिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन। पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला। 15 सितंबर : पश्चिम बंगाल और बिहार सुबह 9:30 बजे, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) : प्रधानमंत्री 16वें संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे।दोपहर 2:45 बजे, पूर्णिया (बिहार) : पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन। लगभग 36,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन।राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ।
प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल पूर्वोत्तर राज्यों के लिए समावेशी और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए भी बड़े औद्योगिक एवं आधारभूत ढाँचे के विकास की नई संभावनाएँ लेकर आएगा।
गांधीनगर वार्ड, सिसवा नगर में सनसनी घटना पुलिस ने किया अपील, कहा अफवाह पर ध्यान…
पथरदेवा/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू होने वाले सेवा…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, धनेवा धनेई…
आधुनिक वीडियो लारिंगोस्कोपी तकनीक से सफल प्रसव संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला संयुक्त…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी खलीलाबाद नगर कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला…
बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)शुक्रवार को बस्ती जनपद में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव…