पीएम मोदी का गुजरात दौरा: 1,449 घरों और 130 दुकानों का करेंगे उद्घाटन

अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 133.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1,449 घरों और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम अहमदाबाद शहर के पश्चिमी क्षेत्र के सरदार पटेल स्टेडियम वार्ड में रामापीर टेकरा नामक स्लम क्षेत्र के सेक्टर-3 में आयोजित किया जाएगा। यह परियोजना गुजरात सरकार की स्लम पुनर्वास एवं पुनर्विकास नीति-2013 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के इन-सीटू स्लम पुनर्विकास घटक के तहत पूरी की गई है।

गुजरात में आवास योजना की प्रगति

बयान में बताया गया कि पूरे गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 7.64 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 9.66 लाख मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से लगभग 9.07 लाख मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

इसके साथ ही गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को और सशक्त बनाने के लिए नया प्रावधान लागू किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रत्येक घर पर छत-ढलाई स्तर पर 50,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता राज्य सरकार अपने हिस्से से उपलब्ध कराएगी।

अब तक का लाभ

अब तक 34,759 लाभार्थियों को 173.80 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके अलावा, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री प्रोत्साहन सहायता योजना के तहत पहली किस्त प्राप्त करने के छह महीने के भीतर घर का निर्माण पूरा करने वाले लाभार्थियों को 20,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

दौरे का उद्देश्य

प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल शहरी आवास परियोजनाओं को नई गति देगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवास निर्माण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

Editor CP pandey

Recent Posts

प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी समकक्ष संग की बुलेट ट्रेन यात्रा, सेंडाई तक साझा किया सफर

नई दिल्ली/टोक्यो (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी जापान यात्रा…

51 seconds ago

सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के दिए निर्देश

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सर्किट हाउस, बनारस में आयोजित जनता दर्शन…

28 minutes ago

नोएडा दौरे पर आयेगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

नोएडा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आज बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल का केंद्र बनने जा…

39 minutes ago

कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की पिटाई से सेवादार की मौत, प्रसाद मांगने के विवाद से भड़की घटना

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात…

59 minutes ago

“दरभंगा की विभा कुमारी हत्याकांड: घरेलू हिंसा की बर्बर तस्वीर, कब जागेगा समाज?”

दरभंगा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले से सामने आया विभा कुमारी हत्याकांड पूरे समाज को…

1 hour ago