पीएम मोदी का गुजरात दौरा: 1,449 घरों और 130 दुकानों का करेंगे उद्घाटन

अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 133.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1,449 घरों और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम अहमदाबाद शहर के पश्चिमी क्षेत्र के सरदार पटेल स्टेडियम वार्ड में रामापीर टेकरा नामक स्लम क्षेत्र के सेक्टर-3 में आयोजित किया जाएगा। यह परियोजना गुजरात सरकार की स्लम पुनर्वास एवं पुनर्विकास नीति-2013 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के इन-सीटू स्लम पुनर्विकास घटक के तहत पूरी की गई है।

गुजरात में आवास योजना की प्रगति

बयान में बताया गया कि पूरे गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 7.64 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 9.66 लाख मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से लगभग 9.07 लाख मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

इसके साथ ही गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को और सशक्त बनाने के लिए नया प्रावधान लागू किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रत्येक घर पर छत-ढलाई स्तर पर 50,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता राज्य सरकार अपने हिस्से से उपलब्ध कराएगी।

अब तक का लाभ

अब तक 34,759 लाभार्थियों को 173.80 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके अलावा, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री प्रोत्साहन सहायता योजना के तहत पहली किस्त प्राप्त करने के छह महीने के भीतर घर का निर्माण पूरा करने वाले लाभार्थियों को 20,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

दौरे का उद्देश्य

प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल शहरी आवास परियोजनाओं को नई गति देगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवास निर्माण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

Editor CP pandey

Recent Posts

🕰️ १६ अक्टूबर : इतिहास के आईने में संघर्ष, परिवर्तन और गौरव के रंग

बंगाल विभाजन : स्वदेशी चेतना की ज्वाला (1905)१६ अक्टूबर १९०५ को लॉर्ड कर्ज़न ने बंगाल…

2 hours ago

16 अक्टूबर 2025 का राशिफल: किसके जीवन में चमकेगा भाग्य, कौन रहेगा सावधान?

जाने पंडित बृज नारायण मिश्र से आज का दिन विशेष:हिंदू पंचांग के अनुसार आज कार्तिक…

3 hours ago

16 अक्टूबर 2025 गुरुवार का सम्पूर्ण पंचांग: शुभ-अशुभ समय, मुहूर्त एवं राहुकाल

पंडित बृज नारायण मिश्र के द्वारा निर्मित विशेष पंचांग 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को हिन्दू…

3 hours ago

PM मोदी का नारा: “एकजुट NDA-एकजुट बिहार”, बोले- फिर बनेगी सुशासन की सरकार, हर बूथ को बनाएं सबसे मजबूत

बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को…

4 hours ago

उल्लास व आस्था के साथ मनाएं त्यौहार, कर ले सारी तैयारी संबंधित विभाग: जिला अधिकारी

पटाखों के संबंध में शासनादेश का कड़ाई से करे अनुपालन, डीजे पर रहेगी कड़ी नजर,…

4 hours ago

लोक नृत्यों की मनमोहक छटा में निखरा प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह का तीसरा दिन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में चल रहे…

4 hours ago