समस्तीपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मिथिलांचल की धरती समस्तीपुर से एनडीए के चुनाव अभियान का शंखनाद किया।
जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने समस्तीपुर के दुधपुरा हवाई अड्डा मैदान से विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा कर रहे थे। दोनों नेताओं ने एक साथ ‘सुशासन बनाम जंगलराज’ के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा और विकास के नए संकल्पों के साथ बिहार की जनता से एनडीए को फिर सत्ता में लाने की अपील की।
ये भी पढ़ें – फंदे से लटका मिला युवक: घरेलू कलह या गवाही का डर — जांच में जुटी पुलिस
🟠 पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
- कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का उल्लेख करते हुए कहा — “कर्पूरी जी हमारे लिए प्रेरणा हैं, वंचितों की आवाज़ हैं।”
- भीड़ से पूछा — “जब इतनी लाइट है तो लालटेन चाहिए क्या?”
और नारा दिया — “फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार!” - मोदी ने कहा कि उनकी सरकार वंचितों को वरीयता, पिछड़ों को प्राथमिकता देने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
- उन्होंने दावा किया — “आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं, जहाँ विकास का काम न हो रहा हो।”
- किसानों के लिए 28,000 करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि का ज़िक्र किया।
- कहा — “मिथिलांचल का मूड बता रहा है कि बिहार तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ेगा।”
- राजद-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले — “घोटालों में जमानत पर घूमने वालों को परिवार की चिंता है, जनता की नहीं।”
- कहा — “1 जीबी डेटा एक कप चाय से भी सस्ता है — यही डिजिटल इंडिया का असर है।”
- ये भी पढ़ें –“पानी पर कब्ज़े की जंग: तालिबान का कुनर बाँध बना पाकिस्तान के लिए नया जल संकट
- महिलाओं को एनडीए की सबसे बड़ी ताकत बताया — “उज्ज्वला, शौचालय और जल जीवन मिशन से मिली राहत ही हमारी सबसे बड़ी जीत है।”
- अंत में विश्वास जताया — “बिहार फिर रिकॉर्ड तोड़ेगा, नीतीश जी के नेतृत्व में सुशासन लौटेगा।”
- ये भी पढ़ें – भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके तेजस्वी यादव पर नित्यानंद राय का वार — कहा, बिहार को वर्षों पीछे धकेलने वाले अब विकास की बात कर रहे हैं
🔵 सीएम नीतीश कुमार की 5 बड़ी बातें - कहा — “बिहार की प्रगति में केंद्र और राज्य की साझेदारी अहम है।”
- मतदाताओं को चेताया — “जंगलराज के दिन याद हैं, अब सुशासन का रास्ता नहीं छोड़ना चाहिए।”
- महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कहा — “आरक्षण से लेकर आत्मनिर्भरता तक हमने नई राह बनाई है।”
- ये भी पढ़ें –“हर घर में नौकरी, हर दीदी को सम्मान — तेजस्वी का वादा, बदलता बिहार!”
- केंद्र सरकार के समर्थन को बिहार के विकास की रीढ़ बताया।
- वादा किया — “हर गांव तक सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट पहुंचाना हमारा लक्ष्य है और इसे और तेज़ करेंगे।”
समस्तीपुर की यह रैली सिर्फ एक चुनावी सभा नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का रोडमैप पेश करने का मंच बनी। मोदी और नीतीश की संयुक्त अपील ने यह संदेश साफ कर दिया कि “विकास बनाम परिवारवाद” ही इस बार चुनाव का असली मुद्दा होगा।