पीएम मोदी तीन देशों के अहम दौरे पर रवाना, जॉर्डन पहला पड़ाव; व्यापार और रणनीतिक मुद्दों पर होगी बड़ी वार्ता

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशों के महत्वपूर्ण विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरे के तहत वह जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा पश्चिम एशिया और अफ्रीका के साथ भारत के रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। दौरे के दौरान व्यापार, निवेश, रणनीतिक सहयोग और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर व्यापक बातचीत होगी।

यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक अस्थिरता बढ़ी हुई है। भारत इस दौरे के जरिए भरोसेमंद साझेदार देशों के साथ अपने राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को नई मजबूती देना चाहता है। खास बात यह है कि जॉर्डन और इथियोपिया की यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है, जबकि ओमान का यह उनका दूसरा दौरा होगा।

जॉर्डन से होगी दौरे की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी 15 दिसंबर को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचेंगे। यहां वह किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। भारत और जॉर्डन के बीच कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, ऐसे में यह यात्रा विशेष महत्व रखती है। दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और राजनीतिक सहयोग को बढ़ाने पर फोकस रहेगा।

ये भी पढ़ें – सोनिया गांधी से राहुल-खरगे की शिकायत करना पड़ा भारी, कांग्रेस ने मोहम्मद मोकिम को पार्टी से निकाला

व्यापार और जन-संपर्क पर विशेष जोर

दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी और किंग अब्दुल्ला भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी जॉर्डन में रह रहे भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे। युवराज के साथ उनका पेट्रा शहर का दौरा भी प्रस्तावित है, जिसे भारत-जॉर्डन के प्राचीन व्यापारिक संबंधों का प्रतीक माना जाता है।

इथियोपिया में भारत-अफ्रीका साझेदारी पर चर्चा

जॉर्डन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया के राजकीय दौरे पर रहेंगे। यह उनकी इथियोपिया की पहली यात्रा होगी। यहां वह प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।

अफ्रीका एजेंडे को मिलेगी नई दिशा

इथियोपिया दौरे के दौरान कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। भारत इस यात्रा के माध्यम से अफ्रीका में एक दीर्घकालिक और भरोसेमंद साझेदार के रूप में अपनी भूमिका को और मजबूत करना चाहता है। एजेंडा 2063, विकास, निवेश और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा। भारतीय समुदाय से संवाद भी यात्रा का अहम हिस्सा रहेगा।

ये भी पढ़ें – सैनिक से साधक तक का प्रेरक जीवन: स्व. कैप्टन अंबिका प्रसाद गुप्ता को मंदिर समिति ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ओमान में व्यापार समझौते पर खास नजर

दौरे के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 17 से 18 दिसंबर तक ओमान जाएंगे। भारत और ओमान के बीच कूटनीतिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर विशेष ध्यान रहेगा। माना जा रहा है कि यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को नई गति देगा।

Karan Pandey

Recent Posts

भारतीय परमाणु विज्ञान के शिल्पकार डॉ. पी.के. अयंगर

पुनीत मिश्र भारतीय विज्ञान और विशेषकर परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में जिन व्यक्तित्वों ने बिना…

4 minutes ago

यू. आर. अनंतमूर्ति : समाज, संस्कृति और संवेदना के आलोचक

नवनीत मिश्र यू. आर. अनंतमूर्ति कन्नड़ साहित्य की उन विशिष्ट हस्तियों में हैं, जिन्होंने साहित्य…

8 minutes ago

संपत्ति विवाद ने ली दो जिंदगियां, बेटे की हत्या के अगले दिन पिता की भी मौत

अलीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पैतृक संपत्ति विवाद ने एक…

1 hour ago

वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दिए 700 मिलियन डॉलर, जानिए शहबाज सरकार कहां करेगी इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल

इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए वर्ल्ड बैंक…

1 hour ago

पीएम मोदी की कूटनीति से खाड़ी देशों के साथ रिश्तों को नई मजबूती, GCC के 5 देशों से मिला सर्वोच्च सम्मान

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रिय और व्यक्तिगत कूटनीति के चलते…

2 hours ago

न्याय विभाग वेबसाइट से गायब हुईं जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें, ट्रंप की फोटो समेत अहम दस्तावेज लापता

वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के न्याय विभाग (Department of Justice – DOJ) की आधिकारिक…

2 hours ago