Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशौचालय मे गंदगी का अंबार

शौचालय मे गंदगी का अंबार

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)| कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका कार्यक्षेत्र प्रभाग -165 खुले मे शौच मुक्त करने व स्वच्छता अभियान को गति देने के बीच जय अंबिका नगर समीप राहत सोसायटी न्यू मिल रोड कुर्ला (प.)स्थित सुलभ शौचालय संकुल मनपा प्रशासन के नाक के तले ही, इसकी धज्जीया उडाई जा रही है। जी हा कुर्ला (प.)प्रभाग -165 स्थित सुलभ शौचालय संकुल रोलेक्स हॉटेल के सामने न्यू मिल रोड व गाडगे महाराज स्कूल के सामने बने शौचालय(मुतारी) गंदगी से भरा हुआ है आलम यह है कि यह शौचालय का मुतारी आज बेकार साबित हो रहा है। इस शौचालय के मुतारी की स्थिती देखकर आप अचरज मे पड जायेगें ।
उक्त शौचालय के मुतारी मे पसरे गंदगी को देखकर ऐसा लग रहा है कि कई महिनो से शौचालय के मुतारी की साफ -सफाई नही की गयी है, सिर्फ शौचालय निर्माण करा देने से नही साफ-सफाई की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है, सवाल यह उठता है कि यह जिम्मेदारी किसकी है यह मनपा एल विभाग प्रशासन को तय करना होगा।
मैं उक्त खबर के माध्यम से मनपा एल विभाग परिरक्षण व घनकचरा व्यवस्थापन खाते से अपील करता हू कि उक्त विषय को संज्ञान मे लेकर जल्द से जल्द शौचालय के मुतारी की साफ -सफाई का कदम उठाया जाये, जिससे सभी स्थानिक रहिवासी व आने -जाने वाले आगंतूक को शौचालय रहने के बावजूद पेसाब करने के लिये यत्र-तत्र भटकना ना पडे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments