
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा )। जिले के राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली में जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली की प्रधानाचार्या निशा यादव के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनमानस को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक किया तथा मत के महत्व को बताया गया। मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से निकलकर ग्राम चंदवापार विकास खंड बघौली में भ्रमण कर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया तथा मतदाता जागरूकता नारे ‘‘पहले मतदान-फिर जलपान’’, ‘‘25 मई भूल न जाना-वोट डालने जरूर जाना’’ के माध्यम से मतदान के प्रति लोगो को जागरूक एवं उत्साहित किया गया।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट