
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल ने बताया कि अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन गोरखपुर मण्डल गोरखपुर के द्वारा अवगत कराया गया है कि, जनपद कुशीनगर के अधीनस्थ समस्त कार्यालयाध्यक्षों के स्तर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियो/समूह ख एवं ग के अधिकारियों / कर्मचारियों के लम्बित पेंशन प्रकरणो की सूची तथा आपत्ति निस्तारण हेतु, लम्बित पेंशन प्रकरणो की सूची तथा कृत्य कार्यवाही का विवरण 16 फरवरी तक संयोजक, पेंशन अदालत (कार्यालय अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन गोरखपुर मण्डल गोरखपुर) को उपलब्ध कराते हुए 22 फरवरी को आयोजित पेंशन अदालत में पूर्वाह्न 11:00 बजे प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। ताकि शासन के मंशा के अनुसार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण का निस्तारण किया जा सकें।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान