
गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाए त्यौहार : राकेश पाण्डेय
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आगामी त्यौहार को लेकर के नवाबगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आगामी पर्व को लेकर
हुई पीस कमेटी की बैठक , जिसमें थाना नवाबगंज की टीम सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि , व, भाजपा कार्यकर्ता , दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी, समाजसेवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं विजय दशमी दोनों महत्वपूर्ण पर्व है इसमें किसी प्रकार का आपस में भेदभाव न करें मिल जुल कर त्योहार शांति पूर्वक मनाएं उन्होंने बताया कि किसी प्रकार का नया कार्य जुलूस रैली मे तेज़ ध्वनि से डीजे ना बजाए और आपत्तिजनक गाने न बजाएं जिससे कोई बंधा उत्पन्न हो य कोई विरोध करें सभी लोग आपसी प्रेम सौहार्द व भाईचारा के साथ त्योहार मनाए।
इसी क्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवन्त सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति के सभी सम्मानित अध्यक्ष प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करें और आपसी भाईचारे के साथ पूजा पंडाल में सहमति बना,के रखे, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पारस शर्मा ने कहा कि हम सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा को संपन्न कराई जाने का संकल्प भी लिया
पीस कमेटी के बैठक में उपनिरीक्षक चंद्रिका प्रसाद कनौजिया , उपनिरीक्षक रणजीत यादव , उपनिरीक्षक रामाज्ञा यादव, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक रविन्द्र निषाद एवं प्रधान प्रतिनिधि आशीष पांडेय , ग्राम प्रधान स्वामी दयाल जयसवाल, ग्राम प्रधान विनय वर्मा, ग्राम प्रधान जाकिर हुसैन, सहित थाना टीम के कांस्टेबल राधेश्याम यादव, आजाद सहित समाजसेवी उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस