पटना मेट्रो का सपना पूरा होने के कगार पर, विधानसभा चुनाव से पहले उद्घाटन की उलटी गिनती
पटना, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार की राजधानी पटना के लाखों यात्रियों का लंबे समय से इंतजार अब खत्म होने वाला है। विधानसभा चुनाव से पहले पटना मेट्रो का पहला चरण संचालन के लिए लगभग तैयार है। रेड लाइन पर सोमवार को हुआ फाइनल ट्रायल रन सफल रहा, और अब अगले 48 घंटों में आम जनता के लिए उद्घाटन तिथि का ऐलान किया जाएगा। अनुमान है कि 6 या 7 अक्टूबर को इस ऐतिहासिक परियोजना का उद्घाटन हो सकता है।
निरीक्षण और सुरक्षा समीक्षा
फाइनल ट्रायल रन के दौरान मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (CMRS) जनक कुमार गर्ग ने न्यू आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया। उनके साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह और पीएमआरसीएल की एडीएमडी अभिलाषा शर्मा भी मौजूद रहीं। सुरक्षा मानकों की जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट दो दिन में सौंपी जाएगी, जिसके बाद औपचारिक उद्घाटन की तारीख तय होगी।
पहला चरण : तीन स्टेशन
न्यू आईएसबीटी – जीरो माइल – भूतनाथ रोड
पूरी तरह एलिवेटेड कॉरिडोर
ट्रेन हर 20 मिनट पर उपलब्ध
रोज़ाना 40–42 फेरे
संचालन समय: सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक
किराया संरचना:
न्यू आईएसबीटी से जीरो माइल – ₹15
न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ रोड – ₹30
अत्याधुनिक सुविधाएं
वातानुकूलित कोच (कुल 3)
एक ट्रेन में 1,092 यात्री (147 बैठकर, 945 खड़े होकर)
महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 12–12 सीटें आरक्षित
स्वचालित दरवाजे और आपातकालीन पैनिक बटन
मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट
डिस्प्ले बोर्ड और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम
स्टेशनों पर विशेष इंतजाम
लिफ्ट और एस्केलेटर
ऑटोमैटिक टिकट काउंटर
डिजिटल सूचना बोर्ड
खानपान स्टॉल और विश्राम क्षेत्र
दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था
सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा बलों की तैनाती
अंतिम परीक्षण और शेष कार्य
ट्रायल रन के दौरान मेट्रो को 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलाया गया। डिपो, कंट्रोल रूम, कमांड सेंटर और स्टेशनों की मशीनरी की पूरी जांच हुई। हालांकि अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं, लेकिन न्यू आईएसबीटी और जीरो माइल स्टेशन के प्रवेश द्वार पर फिनिशिंग टच अभी जारी है।
पटना की ट्रैफिक समस्या का समाधान
पटना मेट्रो की शुरुआत से राजधानी के व्यस्त यातायात पर दबाव घटेगा। लोगों को सुरक्षित, तेज़ और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन का नया विकल्प मिलेगा। यह कदम न सिर्फ़ शहर की सूरत बदलेगा बल्कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिना जाएगा।
इसे भी पढ़ें – लखनऊ: धर्मांतरण गैंग का खुलासा — आरोपी मलखान ने पत्नी व बेटों का भी कराया धर्म परिवर्तन
ये भी पढ़ें – मेरठ: 15 सेकंड में 18 वार कर राजमिस्त्री की हत्या, आरोपी सोनू त्यागी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें – रेलवे भर्ती 2025: 2,162 अप्रेंटिस पद — 10वीं/ITI पास उम्मीदवार 3 अक्टूबर से कर सकेंगे पंजीकरण
ये भी पढ़ें –अक्टूबर के पहले सप्ताह में भारत की बेमिसाल यात्राएँ: हिल स्टेशन से धार्मिक स्थलों तक का सफर”
राजस्थान (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजस्थान पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। लॉरेंस…
बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा राजनीतिक बढ़ावा देते…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण अभियान…
डॉ. कलाम की जयंती और विश्व इतिहास की यादगार घटनाएँ 1931 – मिसाइल मैन डॉ.…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, नानपारा का जिलाधिकारी व मिल…
🪔 15 अक्टूबर 2025 राशिफल: पंडित बृज नारायण मिश्र के अनुसार विस्तृत भविष्यवाणी वैदिक ज्योतिष…