बलिया/सिकंदरपुर(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कचुआरा बस्ती बुजुर्ग स्थित भाग संख्या 75 ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक नई मिसाल कायम की है। यहां फॉर्म वितरण, कलेक्शन और डिजिटाइजेशन का कार्य शत-प्रतिशत सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। कुल 1040 पंजीकृत मतदाताओं में से 1040 मतदाताओं के प्रपत्रों का न केवल सत्यापन किया गया, बल्कि उनका digitales रिकॉर्ड भी समय से तैयार कर लिया गया। इस तरह भाग संख्या 75 को जिले के उन चुनिंदा बूथों में शामिल किया गया है, जहां कार्य शत प्रतिशत सटीकता के साथ सम्पन्न हुआ है।
ये भी पढ़ें –किसानों को बड़ी राहत: आनंदनगर–फरेंदा रैक पॉइंट पर 1228 एमटी यूरिया रैक उपलब्धपरिवहन लागत कम होगी, समय पर मिलेगी खाद
इसके साथ ही वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान सूची का मिलान (मैपिंग) कार्य भी पूरा किया गया। इस प्रक्रिया में केवल 2 मतदाता ही ‘नो मैपिंग’ श्रेणी में पाए गए, जबकि शेष सभी मतदाताओं की प्रविष्टियां सफलतापूर्वक मिलान में सम्मिलित हो गईं। यह जिला प्रशासन और ग्राउंड लेवल टीम की मेहनत तथा सूझबूझ का बेहतर उदाहरण माना जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में आयोजित बीएलओ-बीएलए समीक्षा बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ अनिल कुमार शर्मा और सुपरवाइजर जय शंकर प्रसाद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने इसे अनुकरणीय कार्य बताते हुए अन्य बूथों की टीमों को भी इससे प्रेरणा लेने की अपील की।
ये भी पढ़ें –अमरोहा में कहर बनकर आई तेज रफ्तार, ट्रक से टकराई कार, चार की मौत
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं एईआरओ नवानगर पंकज सिंह, ग्राम प्रधान लीलाधर राम, बीएलए सतीश राजभर, बृजेश राम, हरेराम यादव, प्रधानाध्यापक विश्वजीत चौरसिया और शिक्षक अनूप सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने टीम की मेहनत की सराहना करते हुए आगामी चुनावी कार्यों को भी इसी तत्परता और पारदर्शिता के साथ पूरा करने का आह्वान किया।
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में एपीएएआर (APAAR – Automated Permanent Academic Account Registry)…
भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब और मादक…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले…
लक्ष्मीपुर में नेता के घर में आग, देशभर में तोड़फोड़; सरकार को 24 घंटे का…
संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस पर उमड़ा श्रद्धा-भक्ति का सैलाब भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।…
आयुष यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पांच घायल बदमाश गिरफ्तार बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया…