जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, सांबा–राजौरी–पुंछ में हाई अलर्ट, सेना ने की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में रविवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए, कुछ देर तक मंडराते रहे और फिर वापस पाकिस्तान की दिशा में लौट गए। घटना के बाद सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

नौशेरा सेक्टर में ड्रोन पर सेना की फायरिंग

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में LoC के पास गनिया-कलसियां गांव के ऊपर शाम करीब 6:35 बजे ड्रोन की गतिविधि नजर आई। ड्रोन को देखते ही सेना के जवानों ने मशीनगनों से फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन पीछे हट गया।

तेरयाथ और कलाकोट में भी दिखे ड्रोन

इसी दौरान राजौरी जिले के तेरयाथ क्षेत्र के खब्बर गांव में एक अन्य ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली। यह ड्रोन कलाकोट के धरमसाल गांव की दिशा से आया और आगे भरख की ओर बढ़ गया। ड्रोन में ब्लिंकिंग लाइट लगी हुई थी, जिससे उसकी पहचान हुई।

सांबा के रामगढ़ सेक्टर में कई मिनट तक मंडराता रहा ड्रोन

सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बबराल गांव के ऊपर शाम करीब 7:15 बजे एक ड्रोन जैसा उड़ने वाला डिवाइस कई मिनट तक मंडराता रहा। इसके बाद वह पाकिस्तान की ओर लौट गया।

ये भी पढ़ें – महर्षि महेश योगी: आंतरिक चेतना से वैश्विक शांति तक का आध्यात्मिक प्रवास

पुंछ के मनकोट सेक्टर में भी संदिग्ध हरकत

पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में LoC के पास शाम करीब 6:25 बजे तैन से टोपा की ओर जाते हुए एक और ड्रोन जैसा ऑब्जेक्ट देखा गया। यहां भी ड्रोन में ब्लिंकिंग लाइट नजर आई।

पहले भी ड्रोन से गिराया गया था हथियारों का जखीरा

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार रात सांबा जिले के घगवाल क्षेत्र के पलौरा गांव में सुरक्षा बलों ने ड्रोन के जरिए गिराया गया हथियारों का जखीरा बरामद किया था। अधिकारियों के अनुसार, यह ड्रोन भी पाकिस्तान से आया था। बरामद सामग्री में दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 कारतूस और एक ग्रेनेड शामिल था।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

लगातार हो रही ड्रोन गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सीमा से सटे इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और ड्रोन के जरिए हथियार गिराने या घुसपैठ की हर आशंका की गहन जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें – भारत की 2026 की धमाकेदार शुरुआत: कोहली के 93 रन, गिल का अर्धशतक, न्यूजीलैंड 4 विकेट से पराजित

Karan Pandey

Recent Posts

अमरनाथ यात्रा और पर्यटन से लौट रही है घाटी की रौनक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी मोर्चे पर हालात नियंत्रण में, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस…

3 minutes ago

भगवान भरोसे पंदह ब्लॉक के पशु अस्पताल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)पंदह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंदह, खेजुरी और पूर—इन तीनों पशु चिकित्सा…

12 minutes ago

गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई: लूट गिरोह का सरगना बड़कू महिला सहयोगी सहित गिरफ्तार

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के…

2 hours ago

मानव जीवन का लक्ष्य: केवल अस्तित्व नहीं, समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। वर्तमान समय में मानव जीवन का उद्देश्य एक गंभीर विमर्श का…

2 hours ago

रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड, एएसपी ने ली सलामी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को रिजर्व…

3 hours ago

सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

देवरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत देवरिया (राष्ट्र की परम्परा…

3 hours ago