द पार्क होटल, मिठनपुरा में परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार का आयोजन
मुजफ्फरपुर(राष्ट्र की परम्परा)
द पार्क होटल, मिठनपुरा में रविवार को तिरहुत शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार के तत्वावधान में किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी प्रणय कुमार ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि है और शिक्षा की गुणवत्ता ही बिहार के भविष्य को दिशा देगी।”
प्रदेश सह संयोजक विजय कुमार परिवर्तनकारी,संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पांडेय एवं कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार ने संयुक्त रूप से अपने वक्तव्य में कहा कि महासंघ सदैव शिक्षकों के सम्मान, अधिकार एवं दायित्वों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सह प्रधान शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि महासंघ का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को एकजुट कर शिक्षा व्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव,प्रधान शिक्षक प्रकोष्ठ जमील अहमद विद्रोही एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि यह सम्मान समारोह न सिर्फ शिक्षकों का गौरव बढ़ाता है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि शिक्षा और शिक्षक ही बदलाव की असली ताक़त हैं।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नलिन कुमार, महासंघ मुजफ्फरपुर के प्रवक्ता राजीव कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रधान शिक्षक प्रकोष्ठ मुकेश कुमार गुप्ता, अभिभावक अवधेश प्रसाद सिंह,दिनेश कुमार सिंह,नंद किशोर सहनी, शिक्षक आनंद कुमार, सौम्या रानी,रुचि कुमारी,श्वेता ठाकुर,विभा कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षा-प्रेमी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मार्निंग वॉकर अभियान” से बढ़ा पुलिस पर जनविश्वास, 414 व्यक्तियों व 231 वाहनों की हुई…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को स्वच्छ और रोगमुक्त बनाने…
बाल योगी पचौरी जी महाराज ने सुनाई भक्ति, प्रेम और त्याग की अद्भुत व्याख्या संत…
खाद्य आपूर्ति विभाग की सख्त कार्रवाई, कई दुकानें सील, क्विंटलभर सोनपापड़ी नष्ट भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।सदर विकास खंड क्षेत्र के विजयपुर पश्चिमी चौराहे से कृषि फार्म होते…
भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं, जो समय की सीमाओं को पार कर प्रेरणा…