December 5, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

“नशा मुक्ति जागरूकता-अभियान” का किया गया आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

संत बिनोवा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया, में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में 14 जनवरी को राष्ट्रीय-युवा-सप्ताह के दूसरे दिन “नशा-मुक्ति” जागरूकता-अभियान चलाया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में प्राचार्य प्रोo अर्जुन मिश्र के कुशल निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डाo चंद्रेश कुमार बारी एवं डाo कृष्ण मुरारी गुप्त की देख-रेख में राष्ट्रीय युवा-सप्ताह के दूसरे दिन “नशा-मुक्ति” जागरूकता- अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo अर्जुन मिश्र “नशा-मुक्ति” जागरूकता रैली को हरी-झंडी दिखा कर रवाना किया। जिसमे स्वयंसेवकों ने नशा के विरुद्ध तथा नशा न करने के पक्ष में नारे लगाए। रैली समाप्त होने के बाद “नशा- मुक्ति” विषय पर पोस्टर-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वंदना वर्मा, रश्मि मिश्रा, रश्मि मद्धेशिया, खुशी तिवारी, आदर्शि तिवारी, प्रीति द्विवेदी, शिवांगी रौनियार, सोनाली गुप्ता, पलक मिश्रा ने प्रतिभाग किया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का भरपूर योगदान रहा। यशवंत, समर, राहुल, अभिनव, रोज, शिखा शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।