कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि उoप्रo भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा, संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत, जनपद गोरखपुर में 15 मार्च को आयोजित होने वाले मण्डलीय ” सामूहिक विवाह समारोह को आयोजित किए जाने कि सूचना क्षेत्रीय उप श्रमायुक्त, उoप्रo गोरखपुर क्षेत्र, गोरखपुर द्वारा दी गयी हैं। इसके साथ ही सामूहिक विवाह हेतु आवेदन किए जाने कि तिथि 28 फरवरी तक कर दी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि आयोजन हेतु पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का, उक्त योजना से सम्बन्धित आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। उक्त हितलाभ अधिकतम दो पुत्रियों तक देय है। जिन निर्माण श्रमिकों के पुत्री का विवाह होना सुनिश्चित हों, वे सभी निर्माण श्रमिक निकटतम श्रम कार्यालय / सहज जनसेवा केन्द्र / लोकवाडी केन्द्र के माध्यम से अपना ऑनलाईन आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
अभिलेख के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म, पंजीयन कार्ड,( 365 दिन की सदस्यता पूर्ण) श्रमिक का आधार कार्ड, श्रमिक का बैंक पासबुक (जो आधार कार्ड से लिंक हो ), दोनो पक्षों का परिवार रजिस्टर की नकल, वर एवं वधु की आयु प्रमाण पत्र (वर की उम्र 21 वर्ष एवं वधु की उम्र 18 होनी चाहिए ), वर एवं वधु की आधार कार्ड की छायाप्रति, सामूहिक विवाह हेतु सहमति पत्र, वर एवं वधु की पासपोर्ट साइज फोटो एक, एक वर्ष में 90 दिन कार्य करने का प्रमाण-पत्र, 11-आवेदक का मोबाईल नम्बर अनिवार्य हैं।
सम्पर्क करने के लिए अभिषेक कुमार का मोबाइल नंबर दिया गया है–8115516410,
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर