मलिन बस्ती और पिछड़े इलाकों में उपचार उपलब्ध हो सकेगा
आगरा( राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को आगरा में हेल्प आगरा और एक पहल के माध्यम से ओपीडी ऑन व्हील्स को कैम्प कार्यालय से जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ओपीडी ऑन व्हील्स से मलिन बस्ती और पिछड़े इलाकों में उपचार उपलब्ध हो सकेगा तथा लोगों को अपने घर के आस-पास ही ओपीडी की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ओपीडी ऑन व्हील्स की उपयोगिता तथा कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि इसके माध्यम से निश्चित तौर पर मलिन बस्ती और पिछड़े इलाकों में पहुंचकर सिविल सोसाइटी की यह ओपीडी लोगों को उपचार उपलब्ध करायेगी तथा इसके साथ ही उ0प्र0 सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी, जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आगरा की दो प्रमुख समाज सेवी संस्थायें हेल्प आगरा और एक पहल सोसाइटी ने स्वास्थ्य विभाग, आगरा को दो एम्बुलेंस प्रदान की हैं, जिनका उपयोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों यथा टी0बी0 उन्मूलन, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य आदि की सुविधाओं को जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घरों के आस-पास जा-जा कर उनकी विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इस ओपीडी में मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ-साथ तमाम जांच भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी पियूष जैन, प्रेसिडेंट हेल्प आगरा राम शरन मित्तल, सत्यमेव जयते ट्रस्ट से मुकेश जैन,गौतम सेठ,डॉ ए के गुप्ता, खुशीलाल,अखिलेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, आयुष्मान ट्रस्ट से पल्लवी एवं दीपिका सहित ग्लोबल हेल्थ फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे।
“ईश्वर की कृपा से बची ज़िंदगी: मेरठ में सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत…
भारतीय समाज और संस्कृति में 19 अक्टूबर के योगदान 19 अक्टूबर का दिन इतिहास में…
19 अक्टूबर का दिन विभिन्न युगों और संस्कृतियों में अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह रहा…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्वर्गीय रवीन्द्र किशोर शाही (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जनसंघ एवं पूर्व मंत्री)…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा) धनतेरस और दीपावली जैसे प्रकाश और उल्लास के त्योहारों को शांतिपूर्ण…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। उ०प्र० ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का आयोजन शासन के निर्देशानुसार दिनांक…