February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल, दूसरा फरार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
मुबारकपुर थाना अंतर्गत दरियाबाद पुल के पास बीती रात दो बदमाशों से स्थानीय पुलिस की मुठभेड़ हो गयी जिसमें पुलिस की गोली से एक अभियुक्त घायल होगया तथा दूसरा फरार होगया।
पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह और स्थानीय चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह अपने हमराही के साथ गश्त चेकिंग कर रहे थे कि, मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि महीनों से चले आ रहे चोरी सहित, भैंस को चुराने, तथा अन्य स्थान पर बेचने वाले दो गिरोह के लोग, मोहम्मदाबाद की तरफ से दरियाबाद के पूल के पास पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही लगभग 8ः15 बजे पुलिस ने रास्ता की घेराबंदी की, जिसमें दो बाइक सवार आते दिखे। पुलिस को देखते ही दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग होने लगी, जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे दौड़ाकर पकड़ा लिया गया, जबकि अंधेरा का लाभ उठाते हुए दूसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस की पूछताछ में एक ने अपना नाम सलीम निवासी देवा थाना जीयनपुर तो दूसरे का नाम अज्ञात बताया जा रहा है। इनके पास से एक तमंचा एवं बाइक बरामद हुई है, पुलिस मेडिकल के लिए घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल ले गई है।